Arson and looting at Indira Gandhi Cultural Center in Dhaka: ढाका: बांग्लादेश में उपद्रवीयोंका उत्पात जारी हैं। सत्तापलट के दूसरी दिन भी देशभर में हिंसा का दौर जारी है। सेना प्रमुख ने कल शान्ति की अपील करते हुए जनहितैषी अंतरिम सर्कारबनाये जाने का भी ऐलान किया था बावजूद हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। इसी कड़ी में उत्पति भीड़ ने राजधानी ढाका स्थित इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केंद्र में जमकर लूटपाट की हैं। उन्होंने इस पूरे संतान को आग के हवाले कर दिया है।
#WATCH बांग्लादेश: ढाका स्थित इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केंद्र में लूटपाट और आगजनी के बाद की स्थिति वीडियो के माध्यम से देखी जा सकती है।
कल 5 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी में हिंसक अशांति फैल गई।
(वीडियो सोर्स: रॉयटर्स) pic.twitter.com/2k4uyG70Kg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2024
ज्ञात हो कि बांग्लादेश की राष्ट्रीय राजधानी में 5 अगस्त को हिंसक अशांति फैल गई थी। हिंसा की वजह से मंगलवार को सरकार विरोधी प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 440 हो गई। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार शेख हसीना के सोमवार को इस्तीफ़ा देने और बांग्लादेश से चले जाने के बाद 100 से ज़्यादा मौतें हुई हैं।
राज्यसभा में विदेश मंत्री ने दिया बयान
पड़ोसी देश बांग्लादेश के मौजूदा सियासी संकट पर भारत ने अपना रुख साफ़ कर दिया है। इस मसले पर आज विदेश मामलों के मंत्री एस जयशंकर ने राजयसभा में बयान दिया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की हर गतिविधि पर भारत सरकार की पैनी नजर बनी हुई हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच बेहतर राजनयिक रिश्ते हैं लिहाजा वहां पैदा हुआ संकट उनके लिए भी चिंताजनक हैं। भारत को अब बांग्लादेश के अंतरिम सरकार बनने और सेना द्वारा लिए जाने वाले फैसलों का इंतज़ार है।
Attacks on Indian minorities continue in Bangladesh: केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि देशव्यापी हिंसा के बीच वहां रह रहे अल्पसंख्यकों को भी निशाना बनाये जाने की खबर मिली है जो कि चिंताजनक हैं। फ़िलहाल बांग्लादेश में 90 हजार भारतीय मौजूद हैं जिनमे 9 हजार छात्र-छात्राएं हैं। हम अपने दूतावास के साथ ही बांग्लादेश के प्राधिकरणों से सम्पर्क में हैं। हमने उन्हें भारतीयों को उचित सुरक्षा प्रदान किये जाने की अपील की है।
Read More: साहसी बेटी ने नक्सलियों के हाथ से छीन लिया हथियार! रात के अंधेरे में इस तरह बचाई पिता की जान
Arson and looting at Indira Gandhi Cultural Center in Dhaka: गौरतलब हैं कि बांग्लादेश में तख्तपलट हो चुका हैं। प्रधानमंत्री शेख हसीना आदेश छोड़ कर जा चुकी है और देश की सत्ता फिलहाल सेना के हाथों में हैं। वही विपक्षी दल की नेता खालिदा जिया को भी जेल से रिहा कर दिया गया हैं। सेना ने अंतरिम सरकार बनाये जाने की बात कही हैं। बहुत संभव हैं कि चीन समर्थक खालिदा जिया इस अंतरिम सरकार में महत्वपूर्ण पद पर काबिज हो। आने वाले दिनों में चुनाव भी संभव हैं। भारत और बांग्लादेश के संबंध मधुर रहे हैं। भारत की कई परियोजनाएं भी संचालित हैं लिहाजा वहां की मौजूदा स्थिति से भारत भी चिंतित हैं। फिलहाल सेना और अंतरिम सरकार के गठन के बाद ही भारत अपने अलगे कदम का खुलासा करेगा।
Suo-moto statement in Loksabha on the situation in Bangladesh. https://t.co/2I1fPt2cGT
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) August 6, 2024