(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, तीन दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल असीम मुनीर ने कहा है कि सशस्त्र बल ‘‘सभी खतरों’’ से देश की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम हैं। सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सेना की मीडिया शाखा ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि जनरल मुनीर ने नरोवाल और सियालकोट के निकट क्षेत्रीय प्रशिक्षण अभ्यास में भाग ले रहे सैनिकों से संवाद किया।
इसमें कहा गया कि सेनाध्यक्ष को अभ्यास के उद्देश्यों और संचालन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, जिसका उद्देश्य उभरती अभियानगत चुनौतियों से निपटने के लिए आवश्यक पेशेवर कौशल और युद्ध रणनीति को बेहतर बनाना है।
आईएसपीआर ने कहा कि प्रतिभागियों के साथ बातचीत में जनरल मुनीर ने दुश्मनों द्वारा उत्पन्न किसी भी संभावित खतरे का मुकाबला करने के लिए हमेशा तैयार रहने के महत्व पर बल दिया।
जनरल मुनीर ने कहा, ‘‘पाकिस्तान सशस्त्र बल, राष्ट्र के दृढ़ समर्थन के साथ, सभी प्रकार के खतरों से हमारी प्यारी मातृभूमि की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम हैं।’’
भाषा शफीक धीरज
धीरज