भारत और नेपाल के सेना प्रमुखों ने सहयोग पर चर्चा की |

भारत और नेपाल के सेना प्रमुखों ने सहयोग पर चर्चा की

भारत और नेपाल के सेना प्रमुखों ने सहयोग पर चर्चा की

:   Modified Date:  November 21, 2024 / 04:26 PM IST, Published Date : November 21, 2024/4:26 pm IST

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 21 नवंबर (भाषा) सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बृहस्पतिवार को काठमांडू में नेपाल में अपने समकक्ष जनरल अशोक सिगडेल के साथ दोनों देशों की सेनाओं के बीच सहयोग को लेकर बातचीत की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

द्विवेदी अपनी पत्नी सुनीता द्विवेदी के साथ सिगडेल के निमंत्रण पर पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर बुधवार को नेपाल पहुंचे।

अधिकारियों ने बताया कि द्विवेदी ने नेपाल सेना मुख्यालय में सिगडेल से मुलाकात की और दोनों देशों की सेनाओं के बीच सहयोग से संबंधित मामलों पर चर्चा की।

इससे पहले दिन में द्विवेदी ने काठमांडू के टुंडीखेल में सेना मंडप में बीर स्मारक (शहीद स्मारक) पर पुष्पचक्र अर्पित किया और श्रद्धांजलि दी। उन्हें सेना मुख्यालय में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ भी दिया गया।

राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल राष्ट्रपति भवन, शीतल निवास में एक विशेष समारोह के दौरान द्विवेदी को नेपाल सेना के मानद जनरल का पद प्रदान करेंगे।

अपनी यात्रा के दौरान द्विवेदी काठमांडू के बाहरी इलाके शिवपुरी में ‘आर्मी स्टाफ कॉलेज’ का दौरा करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि उनकी योजना विमान के जरिए पर्वतीय क्षेत्र का भ्रमण करने की भी है।

भाषा सुरभि पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)