लॉस एंजिलिस (अमेरिका), 14 अक्टूबर (भाषा) अमेरिका के साउदर्न कैलिफोर्निया में शनिवार रात को डोनाल्ड ट्रंप के रैली स्थल के निकट एक जांच चौकी पर नेवादा निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और उसके वाहन से हथियार एवं गोला बारूद तथा कई फर्जी पासपोर्ट बरामद किए गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि व्यक्ति को 5,000 अमेरिकी डॉलर की जमानत पर उसी दिन रिहा भी कर दिया गया।
रिवरसाइड काउंटी के शेरिफ चाड बियांको ने रविवार दोपहर संवाददाता सम्मेलन में बताया कि लास वेगास निवासी 49 वर्षीय संदिग्ध एक गैर पंजीकृत एसयूवी को चला रहा था जिस पर अमान्य लाइसेंस प्लेट लगी थी। लॉस एंजिलिस के पूर्व में स्थित कोचेला में रैली के लिए तैनात अधिकारियों ने उसे रोका था।
बियांको ने कहा कि वाहन के चालक ने पत्रकार होने का दावा किया, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया क्योंकि उसके पास कोई वैध प्रमाणपत्र नहीं थे। पुलिस ने देखा कि वाहन का अंदरूनी हिस्सा ‘‘अस्त-व्यस्त’’ था और तलाशी में हथियार एवं गोला-बारूद के साथ-साथ विभिन्न नामों वाले कई पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुए।
उन्होंने एक बयान में कहा कि व्यक्ति को हथियार रखने के संदेह में गिरफ्तार कर लिया गया।
बयान के अनुसार, ‘‘इस घटना से रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप या कार्यक्रम में उपस्थित लोगों की सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा।’’
शेरिफ ने रविवार को बताया कि व्यक्ति की गिरफ्तारी तक पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप रैली स्थल नहीं पहुंचे थे।
ऑनलाइन रिकॉर्ड के अनुसार, संदिग्ध को दो जनवरी, 2025 को अदालत में पेश किया जाना है।
बियांको ने संदिग्ध के इरादों या उसकी मनोदशा के बारे में अटकलें लगाने से इनकार कर दिया।
रैली स्थल के करीब एक और सुरक्षा चौकी को ‘सीक्रेट सर्विस’ संचालित कर रहा था।
अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय ने रविवार को एक बयान में कहा, ‘‘अमेरिकी सीक्रेट सर्विस का अनुमान है कि इस घटना से सुरक्षात्मक कार्यों पर कोई असर नहीं पड़ा और पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को कोई खतरा नहीं था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस समय कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन जांच जारी है।’’
ट्रंप की चुनाव प्रचार अभियान टीम ने इस गिरफ्तारी पर टिप्पणी के अनुरोध पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
एपी सुरभि गोला
गोला