Another mysterious disease knocked in the world! attack on children's liver

दुनिया में एक और रहस्यमयी बीमारी ने दी दस्तक! बच्चों के लिवर पर कर रहा अटैक, WHO ने चेताया

Another mysterious disease in World : लगातार सामने आ रहे मामलों के बाद अब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी जारी किया है

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 PM IST
,
Published Date: April 25, 2022 1:28 pm IST

नई दिल्ली। Another mysterious disease in World  : पूरी दुनिया अभी कोरोना अभी कोरोना महामारी से उबर नहीं सकी है। इस बीच चिंता बढ़ाने वाली एक और रहस्यमयी बीमारी ने दस्तक दे दी है। लगातार सामने आ रहे मामलों के बाद अब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी जारी किया है।

यह भी पढ़ें:  IPS अफसरों का प्रमोशन.. दीपांशु काबरा बने एडीजी, नेहा, अजय, मीणा, संजीव शुक्ला IG के पद पर हुए प्रमोट

Another mysterious disease in World :  बता दें कि दुनिया में सामने आए रहस्यमयी बीमारी से बच्चे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। खबरों की माने तो अब तक 12 देशों में इसके 169 केस सामने आ चुके हैं। वहीं इन आंकड़ों के आधार पर इस बीमारी को हेपेटाइटिस कहा जा रहा है। इस बीमारी से पीड़ित बच्चों के लीवर यानी यकृत में सूजन के गंभीर मामले देखने को मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: MP में लाउडस्पीकर पर सियासत लाउड, नरोत्तम मिश्रा ने कहा- बचपन से करता हूं अखंड रामायण का पाठ

इन देशों में सामने आए केस

Another mysterious disease in World : WHO के मुताबिक 21 अप्रैल तक ब्रिटेन, अमेरिका, स्पेन, इजराइल, डेनमार्क, आयरलैंड, नीदरलैंड, इटली, नॉर्वे, फ्रांस, रोमानिया और बेल्जियम में इस रहस्यमयी हेपेटाइटिस के मामले दर्ज किए गए। सबसे ज्यादा मामले ब्रिटेन में सामने आए हैं। इन आंकड़ों से यह भी पता चला है कि यह बीमार 16 साल की उम्र तक के बच्चों में पाए गए।

यह भी पढ़ें: NHM Recruitment : नेशनल हेल्थ मिशन में निकली बंपर भर्तियां, 12वीं पास युवा भी करें अप्लाई, देखें डिटेल

वहीं जिन बच्चों की जांच की गई, उनमें उनमें से 20 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई वहीं, 19 बच्चे ऐसे भी थे, जिनमें कोरोना और एडेनोवायरस संक्रमण दोनों पाए गए। इस रिपोर्ट ने डॉक्टरों की चिंता बढ़ा दी है। जिसके बाद अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने देश के डॉक्टरों को इससे जुड़े केस आने पर अलर्ट रहने की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें:  PM मोदी के कश्मीर दौर से पाकिस्तान को लगी मिर्ची, इस बात पर जताई आपत्ति