न्यूयॉर्क, 27 नवंबर (एपी) सेउक किम ने पिछले सप्ताहांत अपने विमान में तीन छोटे कुत्तों के साथ मैरीलैंड से उड़ान भरी थी। लेकिन आपदा में फंसे जानवरों को बचाने में ही अपनी जिंदगी लगाने वाले किम की यह आखिरी उड़ान साबित हुई।
किम ने पायलट बनने के अपने बचपन के सपने को साकार करने के बाद आपदा क्षेत्रों, भीड़भाड़ वाले आश्रयों और अन्य विपत्तियों में फंसे बिल्लियों और कुत्तों को बचाया। इनमें एक कंटेनर में कई दिनों तक फंसे हुए एक कुत्ते को बचाना भी शामिल था।
किम ने ऐसा करने के लिए अन्य लोगों को भी तैयार किया। लेकिन रविवार को न्यूयॉर्क की उड़ान किम की आखिरी उड़ान बन गयी।
अधिकारियों ने बताया कि किम का 1986 का मूनी एम20जे कैट्सकिल विमान पर्वत के बर्फीले जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
उन्होंने बताया कि हादसे में 49 वर्षीय पायलट और एक कुत्ते की मौत हो गई जबकि अन्य दो पिल्ले बच गए। उनका इलाज किया जा रहा है और उनकी हालत बेहतर है।
किम की साथी बचावकर्मी सिडनी गैली ने कहा, “इस दुनिया में किम जैसे बहुत कम लोग होते हैं। इसके पीछे उनका कोई स्वार्थ नहीं था। उन्हें किसी से तारीफ की जरूरत नहीं थी। ”
उन्होंने कहा, “किम सिर्फ मदद करना चाहते थे।”
विमान हादसे के बाद चार महीने के लैब्राडोर-मिक्स प्रजाति के पिल्ले व्हिस्की को बर्फ के बीच पड़े हुए पाया गया था। उसके दो पैर टूट गये थे। व्हिस्की की कनेक्टिकट के मिडलटाउन में पाइपर मेमोरियल वेटरनरी इमरजेंसी एवं स्पेशलिटी अस्पताल में सर्जरी होनी है और वह पहले से बेहतर है।
वीडियो में भूरे रंग के इस पिल्ले को पेट पर मालिश करवाते हुए देखा जा सकता है और मालिश के वक्त वह एक कर्मचारी का चेहरा चाट रहा था।
घटना में दूसरे जीवित बचे कुत्ते का नाम प्लूटो है, जो 18 महीने का है। प्लूटो को मामूली चोट लगी थी और वह सोमवार को मिला था।
गैली ने कहा कि तीसरा पिल्ला 2.3 किलोग्राम का था, जिसका नाम लिसा था।
संघीय उड्डयन प्रशासन ने मंगलवार को बताया कि विमान पहाड़ी इलाके में अज्ञात परिस्थितियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड के जांचकर्ता दुर्घटना स्थल पर मौजूद थे।
गैली ने कहा कि यह विमान किम का तीसरा विमान था, जिसे उन्होंने हाल के महीनों में खरीदा था।
उन्होंने कहा कि विमान ऐसी तकनीक से लैस था, जिसके जरिये आपात स्थिति में इसकी तलाश की जा सकती थी।
शेरिफ ने बताया कि विमान के तकनीक से लैस होने के बावजूद इसे खोजने में रविवार आधी रात तक का समय लग गया।
उन्होंने बताया कि विमान बर्फ में दबा हुआ था।
एपी जितेंद्र नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
श्रीलंका में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में छह…
60 mins ago