और इजराइली विस्थापित होंगे : हिजबुल्ला नेता

और इजराइली विस्थापित होंगे : हिजबुल्ला नेता

  •  
  • Publish Date - October 8, 2024 / 03:36 PM IST,
    Updated On - October 8, 2024 / 03:36 PM IST

बेरूत, आठ अक्टूबर (एपी) हिजबुल्ला के प्रमुख नेता ने धमकी दी है कि इजराइल के और नागरिकों को विस्थापित होना पड़ेगा, क्योंकि उसका समूह इजराइल के भीतर तक मार करने वाले रॉकेट दाग रहा है।

हिजबुल्ला के कार्यवाहक नेता शेख नईम कासिम ने मंगलवार को टेलीविजन पर जारी बयान में कहा कि इजराइल के हवाई हमलों और कई कमांडरों के मारे जाने के बावजूद हिजबुल्ला की मारक क्षमता बनी हुई है।

(एपी) धीरज दिलीप

दिलीप