इस्लामाबाद। Anant-Radhika Wedding: हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट ने 12 जुलाई को एक शानदार शादी का आयोजन किया गया और कल, अंबानी परिवार ने मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में जोड़े के लिए एक भव्य ‘शुभ आशीर्वाद’ का आयोजन किया। जिसमें देश-दुनिया से लेकर नेता, मंत्री पीएम, सीएम और बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कई दिग्गज शामिल हुए। इस शाही शादी की चर्चा दुनिया के हर कोने में होने लगी है। वहीं इस बीच इस भव्य शादी को देखकर पाकिस्तान पूरी तरह से हैरान रह गया है। बताया गया कि इस शादी में लगभग 4,000-5,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए है। जिसे देख पाकिस्तान को अपनी कंगाली की याद आ गई यह खर्च उस रकम से थोड़ा कम है, जो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री विदेशों से कर्जों के रूप में लेते हैं।
दरअसल, कुछ समय पहले पाकिस्तान में ऐसे हालात थे कि वहां लोगों को खाने-पीने की चीजों के लिए भी तरसना पड़ा था। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी मीडिया ने इस शादी को देखकर भारत की तारीफ भी की है। बताया गया कि वह मार्च में अनंत अंबानी की प्रीवेडिंग सेलिब्रेशन को ही शादी समझ बैठे थे। क्योंकि वह बेहद शानदार था। उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग कह रहे हैं कि अंबानी पैसे की बर्बादी कर रहे हैं। उन्होंने पैसा कमाया है, यह उनकी इच्छा कि वह इसका कैसे इस्तेमाल करेंगे। इससे भारत की ही इज्जत बढ़ रही है। भारत के ही कई लोग इस शादी के खर्चे की आलोचना कर रहे हैं। लेकिन उन्हें अंदाजा नहीं है कि इससे भारक की सॉफ्ट पावर बढ़ रही है।’
Read More: नाबालिग छात्रा से ऐसी-ऐसी हरकतें कर रहा था शिक्षक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Anant-Radhika Wedding: इसी के साथ ही पाकिस्तान ने निराशा जताते हुए कहा कि, पाकिस्तान के किसी बिजनेसमैन की इतनी पकड़ नहीं है कि वह इन लोगों को अपनी शादियों में बुला सके। चीमा ने आगे कहा, ‘अंबानी अपना नहीं बल्कि इंडिया का प्रमोशन कर रहे हैं।’ पूरी दुनिया का मीडिया इस इवेंट को कवर कर रहा है। उन्होंने आगे एक उदाहरण देते हुए कहा कि भारतीय पूरी दुनिया में निवेश कर रहे हैं। वहीं पाकिस्तानी पूरी दुनिया में 10-20 मिलियन डॉलर के लिए भटकते हैं।