Anam Faiyaz left the film industry

इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री, बताया ‘अब इस्लामिक राह पर चलकर गुजारेंगी पूरी जिंदगी’

Edited By :  
Modified Date: February 20, 2023 / 03:57 PM IST
,
Published Date: February 20, 2023 3:15 pm IST

Anam Faiyaz left the film industry: पिछले कुछ समय से बॉलीवुड में कई मुस्लिम अभिनेत्रियों ने इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान कर अपने फैंस को चौंका दिया हैं। आज वे अपने धर्म के अनुरूप जिंदगी जी रही हैं और एक्टिंग से अपना नाता भी पूरी तरह तोड़ चुकी हैं। लेकिन इसी तरह का एक फैसला पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री अनाम फैयाज ने किया हैं।

आख़िरकार JDU में दो फाड़, उपेंद्र कुशवाहा ने किया नई पार्टी का ऐलान, जाने क्या हैं नाम और निशान

Anam Faiyaz left the film industry: पाकिस्तानी एक्ट्रेस अनम फैयाज ने अपने एक पोस्ट से फैंस के बीच हलचल मचा दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर शोजिब को हमेशा के लिए अलविदा कहने का ऐलान कर दिया है। कभी स्क्रीन पर ग्लैमरस अवतार से फैंस की धड़कनों को तेज करने वाली अनम फैयाज अब सिर्फ हिजाब और बुर्के में दिखाई देती हैं।

लड़कियों की शादी की उम्र को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कह दी यह बड़ी बात, लड़को के समान उम्र करने वाली याचिका भी ख़ारिज

Anam Faiyaz left the film industry: अनम फैयाज ने आगे लिखा- मैं अब इस्लामिक राह पर चलकर जिंदगी गुजारना चाहती हूं। मेरी डिजिटल प्रिजेंस भी अब इस्लामिक लाइफस्टाइल को रिफ्लेक्ट करेगी। मैं आप सभी से गुजारिश करती हूं कि मुझे अपनी दुआओं में याद रखें। आपके कभी ना खत्म होने वाले प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत शुक्रिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers