भारत से कूटनीतिक गतिरोध के बीच कनाडा के एक सांसद ने ट्रूडो के इस्तीफे की मांग की

भारत से कूटनीतिक गतिरोध के बीच कनाडा के एक सांसद ने ट्रूडो के इस्तीफे की मांग की

  •  
  • Publish Date - October 16, 2024 / 09:24 PM IST,
    Updated On - October 16, 2024 / 09:24 PM IST

ओटावा, 16 सितंबर (भाषा) भारत और कनाडा के बीच जारी कूटनीतिक गतिरोध के बीच लिबरल पार्टी ऑफ कनाडा के एक सांसद ने अगले चुनावों से पहले पार्टी प्रमुख के पद से प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे की मांग की है।

कैनेडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (सीबीसी) की ओर से मंगलवार को प्रसारित खबर में सांसद सीन केसी ने कहा, “मैं जो संदेश जोर-शोर से और स्पष्ट रूप से तथा समय बीतने के साथ और भी मजबूती से दे रहा हूं, वह यह है कि (ट्रूडो) के जाने का समय आ गया है। मैं इससे पूरी तरह से सहमत हूं।”

उन्होंने कहा, “लोगों का मानना है कि अब बहुत हो चुका। वे उनसे ऊब चुके हैं। वे उनका इस्तीफा चाहते हैं।”

केसी ने दावा किया कि लिबरल पार्टी के नेताओं में ट्रूडो के नेतृत्व को लेकर “उच्च स्तर की चिंता है।”

उन्होंने कहा, “लेकिन जिन लोगों की राय मेरे जैसी है, वे समय बीतने के साथ इसे लेकर और दृढ़ होते जा रहे हैं।”

भाषा

पारुल माधव

माधव