अमेरिकी लेखक पर्सीवल एवरेट, जेसन डी लियोन ने राष्ट्रीय पुस्तक पुरस्कार जीता

अमेरिकी लेखक पर्सीवल एवरेट, जेसन डी लियोन ने राष्ट्रीय पुस्तक पुरस्कार जीता

  •  
  • Publish Date - November 21, 2024 / 11:13 AM IST,
    Updated On - November 21, 2024 / 11:13 AM IST

न्यूयॉर्क (अमेरिका), 21 नवंबर (एपी) अमेरिकी लेखक मार्क ट्वेन की रचना ‘‘द एडवेंचर्स ऑफ हकलबेरी फिन’’ का पुनर्लेखन करने वाले पर्सीवल एवरेट की ‘‘जेम्स’’ ने ‘गल्प’ की श्रेणी में राष्ट्रीय पुस्तक पुरस्कार जीता है। वहीं, जेसन डी लियोन की ‘‘सोल्जर्स एंड किंग्स: सर्वाइवल एंड होप इन द वर्ल्ड ऑफ ह्यूमन स्मगलिंग’’ ने कथेतर साहित्य की श्रेणी में पुरस्कार जीता है।

राष्ट्रीय पुस्तक पुरस्कार की सूची में स्थान पाने वाली पुस्तकों में सलमान रुश्दी की 2022 ‘‘नाइफ’’ शामिल है जो उन पर हुए चाकू से हमले की घटना का संस्मरण है।

युवाओं के साहित्य के लिए पुरस्कार बुधवार रात शिफा साल्तगी सफादी की ‘‘करीम बिटवीन’’ को दिया गया और कविता की श्रेणी में पुरस्कार लीना खलफ तुफाहा की ‘‘समथिंग अबाउट लिविंग’’ ने हासिल किया। अनुवाद की श्रेणी में विजेता यांग शुआंग-जी की ‘‘ताइवान यात्रा वृत्तांत’’ रही, जो लिन किंग की मंदारिन चीनी से अनुदित कृति है।

निर्णायक मंडल में लेखक, आलोचक, पुस्तक विक्रेता और साहित्यिक समुदाय के अन्य लोग शामिल थे, जिसने सैकड़ों प्रस्तुतियों में से विजेता का चयन किया। प्रकाशकों ने इसके लिए कुल 1,900 से अधिक पुस्तकों को नामांकित किया था। पांच प्रतिस्पर्धी श्रेणियों में से प्रत्येक विजेता को 10,000 अमेरिकी डॉलर मिले।

‘‘डेमॉन कॉपरहेड’’ की उपन्यासकार बारबरा किंग्सोल्वर और ब्लैक क्लासिक प्रेस के प्रकाशक डब्ल्यू पॉल कोट्स को पुरस्कार प्रदान करने वाले नेशनल बुक फाउंडेशन से ‘लाइफटाइम अचीवमेंट पदक’ प्राप्त हुआ।

एपी सुरभि मनीषा

मनीषा