वाशिंगटन: America in Israel Iran War ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। ईरान के मिसाइल अटैक के बाद इसराइल ने बदला लेने की बात कही है। इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान को इस हमले की कीमत चुकानी होगी। इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि वह इजराइल के साथ हैं लेकिन ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर अगर इजराइल का हमला करने की योजना है तो वह अस्वीकार्य है।
America in Israel Iran War अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट किया कि “आज सुबह, मैं इजरायल के खिलाफ ईरान के अस्वीकार्य हमले पर चर्चा करने और नए प्रतिबंधों सहित इस हमले की प्रतिक्रिया का समन्वय करने के लिए G7 नेताओं के साथ एक कॉल में शामिल हुआ। मैंने इजरायल की सुरक्षा के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की दृढ़ प्रतिबद्धता की पुष्टि की।”
Read More: Navratri Kyu Manaya Jata Hai: क्यों मनाई जाती है शारदीय नवरात्रि?, जानें
आपको बता दें कि बाइडन ने साफ कर दिया है कि वह ईरान के परमाणु कार्यक्रम से संबंधित स्थलों पर इजराइल के किसी हमले का समर्थन नहीं करेंगे। बाइडन से बुधवार को जब पूछा गया कि ईरान ने मंगलवार को इजराइल पर लगभग 180 मिसाइल दागी हैं, क्या वह इस तरह की जवाबी कार्रवाई का समर्थन करेंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘इसका जवाब ना है।’’
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट किया, “आज सुबह, मैं इजरायल के खिलाफ ईरान के अस्वीकार्य हमले पर चर्चा करने और नए प्रतिबंधों सहित इस हमले की प्रतिक्रिया का समन्वय करने के लिए G7 नेताओं के साथ एक कॉल में शामिल हुआ। मैंने इजरायल की सुरक्षा के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की दृढ़… pic.twitter.com/H9QUbLNlCm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2024
मालदीव में आग की घटना की जांच में शामिल हुआ…
4 hours ago