America Elizabeth rape news: अमेरिका की रहने वाली एलिजाबेथ स्मार्ट के साथ हैवानियत का खेल खेला गया। जिसकी कहानी सुनकर आप हिल जाएंगे। यह सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि भला कोई ऐसे कैसे कर सकता है। महज 14 साल की उम्र में चाकू की नोक पर उसे अगवा कर लिया गया था। उस समय वो अपने बेडरूम में सोयी हुई थी। इसके बाद किडनैपर ने उसके साथ 9 महीने तक रेप किया।
इतना ही नहीं आरोपी ब्रेन डेविड ने एलिजाबेथ को जबरन ड्रग दिया और शराब पिलाई। रिपोर्ट के मुताबिक, डेविड एक साइको था। उसने और भी लड़कियों को अगवा किया था। हालांकि बाद में वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया और कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई। वहीं उसकी पत्नी को 15 साल की जेल हुई। किडनैपिंग में डेविड की पत्नी ने उसकी मदद की थी।
यह भी पढ़ें : उद्धव ठाकरे ने किया बड़ा ऐलान, बदलेगा औरंगाबाद का नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा ये शहर
बात यही पर खत्म नहीं हो जाती। जब एलिजाबेथ किसी तरह वह किडनैपर के चंगुल से बचकर आई तो शर्मिंदगी ने उसका जीना मुहाल कर दिया। हालांकि, इन सब मुश्किलों को पार करते हुए वो आज एक सफल वर्किंग वुमन हैं और चाइल्ड सेफ़्टी के लिए काम कर रही हैं।
यह भी पढ़ें : 1 जुलाई से रेलवे की इस व्यवस्था में होने जा रहा बड़ा बदलाव, यात्रियों को मिलेगी भारी राहत
जून, 2002 में एलिजाबेथ को किडनैप किया गया था, इसके 9 महीने बाद मार्च, 2003 में उसे डेविड के चंगुल से छुड़ाया जा सका। इस दौरान डेविड ने एलिजाबेथ के साथ हर दिन रेप की वारदात को अंजाम दिया। एलिजाबेथ भाग ना जाए इसलिए डेविड ने उसे चूहों और मकड़ियों से भरे स्टोर में केबल से बांधकर रखा था।
America Elizabeth rape news: हाल ही में Fox 13 News से बात करते हुए एलिजाबेथ ने बताया- किडनैपर के चंगुल से छूटने के बाद मुझे लगा था कि अब मैं कभी वैसी नहीं हो पाऊंगी, जो पहले थी। भले ही इस पूरी घटना में मेरी कोई गलती नहीं थी, लेकिन बाहर निकलने में मुझे शर्म आती थी, ग्लानी महसूस होती थी। लेकिन मेरी मां ने मुझे हौसला दिया, मेरी मदद की और मुझे मजबूत बनाने में सबसे अहम भूमिका निभाई।
नयी यात्रा पर निकल पड़ा है भारत, अब विकसित भारत…
2 hours ago