नई दिल्लीः George Soros Latest News ओपन सोसाइटी फाउंडेशन के संस्थापक व बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस को लेकर भारत विवाद छिड़ा हुआ है। जॉर्ज सोरोस पर भारत सरकार को अस्थिर करने के लिए विपक्ष के साथ मिलकर साजिश करने का आरोप है। जॉर्ज को लेकर कहा जाता है कि वो दुनिया के कई देशों की राजनीति और समाज को प्रभावित करने का एजेंडा चलाते हैं। बीतें दिनों भारतीय संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान इस मसले को लेकर जमकर हंगामा हुआ था। इस बीच अब अमेरिका सरकार उन्हें प्रतिष्ठित प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम सम्मान प्रदान किया है।
George Soros Latest News दरअसल, अमेरिका की समृद्धि, मूल्यों या सुरक्षा, विश्व शांति या अन्य महत्वपूर्ण सामाजिक, सार्वजनिक या निजी प्रयासों में अनुकरणीय योगदान देने वालों को वहां की सरकार प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम पुरस्कार प्रदान करती है। इस बार अमेरिका सरकार ने विवादास्पद निवेशक जॉर्ज सोरोस सहित 14 अन्य को प्रतिष्ठित प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम के लिए नामित किया है। इनमें पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, फैशन डिजाइनर राल्फ लॉरेन, फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी, पूर्व रक्षा सचिव दिवंगत एश्टन कार्टर का भी नाम शामिल है।
‘व्हाइट हाउस’ ने कहा है कि बाइडेन का मानना है कि महान नेता विश्वास बनाए रखते हैं, सभी को समान अवसर देते हैं और शालीनता को सबसे ऊपर रखते हैं। व्हाइट हाउस ने कहा कि पुरस्कार के लिए चुने गए क्लिंटन, लॉरेन, मेस्सी, कार्टर और सोरोस सहित ये 19 व्यक्ति ऐसे महान नेता हैं, जिन्होंने अमेरिका और दुनिया को एक बेहतर जगह बनाया है।
हाल के दिनों में 94 वर्षीय सोरोस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ खुलकर बात की है। अगस्त 2023 में जॉर्ज का म्यूनिख सिक्योरिटी काउंसिल में दिया बयान बेहद चर्चा में रहा। जब उन्होंने कहा था कि भारत लोकतांत्रिक देश है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी लोकतांत्रिक नहीं हैं। वहीं भारत में सत्तारूढ़ भाजपा का आरोप है कि उन्होंने भारतीय चुनावों में हस्तक्षेप करने की कोशिश की। संसद के पिछले सत्र में, भाजपा ने भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल सोरोस समर्थित संगठनों के साथ कांग्रेस नेताओं के कथित संबंधों का मुद्दा उठाया, जिसका विपक्ष ने जोरदार विरोध किया। कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था।
जॉर्ज सोरोस को प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम अमेरिका सरकार द्वारा उन व्यक्तियों को दिया जाता है जिन्होंने समृद्धि, मूल्यों, सुरक्षा, और अन्य महत्वपूर्ण सामाजिक, सार्वजनिक या निजी प्रयासों में अनुकरणीय योगदान दिया हो।
जॉर्ज सोरोस पर भारत सरकार को अस्थिर करने की साजिश करने का आरोप है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना की और भारतीय चुनावों में हस्तक्षेप करने की कोशिश की, जिसके कारण भारत में विवाद उत्पन्न हुआ।
अगस्त 2023 में जॉर्ज सोरोस ने कहा था कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी लोकतांत्रिक नहीं हैं।