4th dose of covid vaccine: वैक्सीन की तीनों डोज लेने वाले भी नहीं है सुरक्षित! विशेषज्ञों ने दी चौथा डोज लगाने की सलाह

all three doses of corona vaccine are not safe : 4th Vaccine For Corona: वैक्सीन की तीनों डोज लेने वाले भी नहीं है सुरक्षित! विशेषज्ञों ने दी चौथा डोज लगाने की सलाह

  •  
  • Publish Date - December 26, 2022 / 01:11 PM IST,
    Updated On - December 26, 2022 / 01:12 PM IST

नई दिल्ली। 4th dose of covid vaccine : चीन में कोरोना में एक बार फिर तबाही मचाई है। चीन में कोरोना के कारण हाहाकार मचा हुआ है। चीन में कोरोना संक्रमण की चौथी लहर भयंकर तबाही मचा रही है। यहां रोजाना BF.7 वेरिएंट के करोड़ों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। वहीं, BF.7 वेरिएंट के मरीज कई अन्य देशों में भी पाए गए हैं। हालात ऐसे हैं कि अस्पताल और श्मशान घाट फुल हैं। कई दिनों तक की वेटिंग चल रही है। कोरोना से जंग में हमारा सबसे बड़ा हथियार कोरोना ‘वैक्सीन’ था। लकिन देश-दुनिया में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर एक बड़ा चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है।

Read More : Akshara Singh Video: अक्षरा ने पवन सिंह के साथ किया रोमांस, वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया बवाल

लेना चाहिए चौथा शॉट

दरअसल, एक ताजा रिपोर्ट में कोरोना वैक्सीन को लेकर एक चौंकाने वाली बात कही गई है। रिपोर्ट में चीन की स्टेट काउंसिल की संयुक्त महामारी टीम ने लोगों से अपने दूसरे बूस्टर शॉट के रूप में पिछली तीन डोज में से एक अलग वैक्सीन चुनने की अपील की है। विशेषज्ञों ने ऐसे लोगों को जल्द चौथा शॉट लेने की सलाह दी है।

Read More : PM Kisan Yojana: इसे कहते हैं नए साल का तोहफा, 14 करोड़ किसानों को पीएम मोदी ने दी बड़ी सौगात

छह महीने बाद चौथा शॉट लेना चाहिए

4th dose of covid vaccine : आपकी जानकारी के लिये बता दें कि चीन की स्टेट काउंसिल के संयुक्त रोकथाम और नियंत्रण विभाग के एक्सपर्टस ने रविवार को वैक्सीनेशन को लेकर जनता के सवालों के जवाब दिए और कहा कि COVID-19 से संक्रमित लोगों को अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए दूसरा बूस्टर शॉट लेना जरूरी हो गया है। संयुक्त टीम ने कहा कि जो लोग COVID-19 से संक्रमित हो गए हैं, उन्हें संक्रमण के कम से कम छह महीने बाद चौथा शॉट लेना चाहिए। अलग-अलग टेक्नोलॉजी (हेट्रोलॉगस वैक्सीन स्ट्रेटजी) का इस्तेमाल करने वाले शॉट्स या ओमिक्रोन वायरस के खिलाफ क्रॉस इम्युनिटी देने वाले शॉट्स को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें