रात 8.30 बजे तक ही खुली रहेंगी दुकानें, बाजार…कैबिनेट बैठक में लिया गया बड़ा फैसला, यहां पूरे देश में लॉकडाउन जैसी पाबंदी

कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया को बताया कि बाजार रात 8.30 बजे बंद हो जाएंगे! All Market and Shops will Close Till 8.30 PM

  •  
  • Publish Date - January 7, 2023 / 04:17 PM IST,
    Updated On - January 7, 2023 / 04:17 PM IST

इस्लामाबाद: All Market and Shops will Close Till 8.30 PM जहां एक तरफ देश-दुनिया कोरोना के नए वैरिएंट के प्रकोप से जूझ रही है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान नगदी संकट से परेशान है। नगदी संकट और विदेशी मुद्रा भंडार की कमी की मार झेल रहे पाकिस्तान ने मंगलवार को ऊर्जा संरक्षण योजना के तहत अलग-अलग उपायों की घोषणा की है। इन उपायों में घोषणा की गई है कि बाजार, रेस्टोरेंट और मैरिज हॉल को जल्द बंद करने और सरकारी कर्मियों को वर्क फ्रॉम होम करने के निर्देश दिए गए हैं।

Read More: Mahindra Special Offer: Brezza की कीमत में घर ले आएं XUV700, महिंद्रा दे रही ये खास ऑफर 

All Market and Shops will Close Till 8.30 PM एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की कैबिनेट ने ऊर्जा बचाने और आयातित तेल पर निर्भरता कम करने के लिए राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण योजना को मंजूरी दी है। इसके साथ ही बता दें कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया को बताया कि बाजार रात 8.30 बजे बंद हो जाएंगे, इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैरिज हॉल 10.00 बजे बंद हो जाएंगे। इसके साथ उन्होंने बताया कि इससे 60 अरब रुपये बच सकेंगे। पाकिस्तान सरकार इन कोशिशों से अर्थव्यवस्था में नयी जान फूंकने के कोशिश कर रही है।

Read More: कड़ाके की ठंड में बाइक राइड का लुत्फ उठाते हुए नजर आए ” आयुष्मान खुराना “, वीडियो शेयर कर कहा- बस जी लेना चाहता हूं

इन चीजों पर लगी पाबंदियां

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आसिफ ने विभिन्न उपायों की घोषणा करते हुए कहा कि ‘एक फरवरी से पारंपरिक बल्बों का उत्पादन बंद कर दिया जाएगा, वहीं अधिक बिजली की खपत करने वाले पंखों का उत्पादन जुलाई से बंद कर दिया जाएगा।’ इस दौरान उन्होंने कहा कि इन उपायों से 22 अरब रुपये बचाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि आयातित तेल पर निर्भरता कम करने के लिए इस साल के अंत तक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलें पेश की जाएंगी।

Read More: छत्तीसगढ़ में फिर 75 सीटों के साथ बनेगी कांग्रेस सरकार, कैबिनेट मंत्री ने कही ये बात 

अंधेरे में कैबिनेट मीटिंग

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि इस योजना के तहत सभी सरकारी भवनों और कार्यालयों में भी बिजली के उपयोग को कम किया जाएगा और घर से काम करने की नीति भी 10 दिनों में तैयार की जाएगी। अपने बयान में उन्होंने कहा कि, “कैबिनेट की बैठक में आज कोई रोशनी नहीं की गई थी। यह बैठक खिली धूप में आयोजित की गई थी।” उन्होंने कहा कि यह देश के अनुसरण के लिए एक उदाहरण है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक