नई दिल्ली। airlines canceled more than 1,300 flights : अमेरिका के बर्फीला तूफान लगातार अपना कहर बरपा रहा है। यहां है राज्यों में मौसम के बिगड़ने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में पश्चिमी और मध्य राज्यों में तेज बर्फीला तूफान जमकर तबाही मचा रहा है। इस वजह से वहां लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
पश्चिमी और मध्य राज्यों में तेज बर्फीले तूफान के चलते जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसके साथ ही बता दें कि अब इस सर्दी के तूफान की वजह से एयरलाइंस कंपनियों ने बुधवार को अमेरिका में 1,300 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी हैं, जबकि 2,000 से अधिक उड़ानों में देरी हुई है।
Read More : नाबालिग के साथ खेत में इस हालत में मिला युवक, मंजर देखकर फटी रह गई पुलिस की आंखे
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के कई राज्यों में बर्फीले तूफान के कारण लोग घरों में कैद होने के लिए मजबूर हो गए हैं। इसके साथ ही स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि अमेरिका के पश्चिमी और मध्य राज्यों में इस तूफान ने जमकर तबाही मचाई है।
United States | Airlines cancelled more than 1,300 flights in the US while over 2,000 flights have been delayed as a strong winter storm makes its way through the western and central states of the country, reports Reuters
— ANI (@ANI) February 22, 2023
airlines canceled more than 1,300 flights : बता दें कि बर्फीले तूफाने के कारण कुछ हिस्सों में तापमान के -50F (-45 डिग्री सेल्सियस) तक गिरने की आशंका जताई गई है। उत्तरी राज्यों में, कुछ हिस्सों में दो फीट तक बर्फ जमने का पूर्वानुमान है। इन क्षेत्रों में 30 वर्षों में सबसे अधिक बर्फबारी हो सकती है।
खबर रुस यूक्रेन दो
9 hours agoखबर रुस यू्क्रेन
9 hours ago