बेहतर सुरक्षा के अभाव में पूरे गाजा में सहायता अभियान रोक दिया जाएगा : संरा

बेहतर सुरक्षा के अभाव में पूरे गाजा में सहायता अभियान रोक दिया जाएगा : संरा

  •  
  • Publish Date - June 25, 2024 / 10:23 PM IST,
    Updated On - June 25, 2024 / 10:23 PM IST

वाशिंगटन, 25 जून (एपी) संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ अधिकारियों ने इजराइल से कहा है कि मानवीय सहायता से जुड़े कार्यकर्ताओं की बेहतर सुरक्षा के लिए तत्काल कदम नहीं उठाए जाते, तो वे पूरे गाजा में सहायता अभियान स्थगित कर देंगे। संरा के दो अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि इस महीने वरिष्ठ इजराइली अधिकारियों को भेजे गए संयुक्त राष्ट्र के एक पत्र में कहा गया है कि इजराइल को अन्य कदमों के अलावा संयुक्त राष्ट्र के कार्यकर्ताओं को गाजा में उसके सैन्य बलों के साथ सीधी संचार सुविधा प्रदान की जानी चाहिए।

संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों का कहना है कि गाजा में अभियानों को निलंबित करने पर कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है और इजराइल के साथ बातचीत जारी है।

संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम ने सुरक्षा चिंताओं के कारण गाजा में अमेरिका निर्मित पत्तन से सहायता वितरण पहले ही निलंबित कर दिया है।

एपी संतोष रंजन

रंजन