वाशिंगटन, 24 जनवरी (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जंगल में लगी भीषण आग से प्रभावित कैलिफोर्निया की यात्रा से पहले राज्य की जल नीति की आलोचना की।
सात जनवरी को आग लगने के बाद से ट्रंप सोशल मीडिया और साक्षात्कारों के जरिये लॉस एंजिलिस शहर के दक्षिणी हिस्सों में पानी भेजने के बजाय बहुत ज्यादा जल प्रशांत महासागर में प्रवाहित करने का आरोप लगाते रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पैसिफिक पैलिसेड्स में आग लगने के शुरुआती घंटों के अंदर ही पानी छोड़ने वाले पंप सूख चुके थे।
अपने दूसरे कार्यकाल के शुरुआती घंटों में, ट्रंप ने संघीय अधिकारियों को सेंट्रल वैली और राज्य के दक्षिणी भाग में घनी आबादी वाले शहरों में अधिक पानी पहुंचाने के लिए योजनाओं का मसौदा तैयार करने का निर्देश दिया था। दो दिन बाद उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कैलिफोर्निया के नेता पानी के मुद्दे पर राज्य का दृष्टिकोण नहीं बदलते तो वे संघीय आपदा सहायता रोक देंगे।
एपी जोहेब मनीषा
मनीषा