मॉस्को, 21 जनवरी (एपी) डोनाल्ड ट्रंप के 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के एक दिन बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से फोन पर बात की और दोनों देशों के करीबी संबंधों पर जोर दिया।
दोनों नेताओं ने व्यक्तिगत स्तर पर बहुत मजबूत संबंध विकसित किए हैं जिससे मास्को और बीजिंग के बीच संबंध बेहतर हुए हैं तथा 2022 में पुतिन द्वारा यूक्रेन में सेना भेजने के बाद ये संबंध और भी घनिष्ठ हो गए हैं।
मॉस्को पर पश्चिमी प्रतिबंधों के बीच चीन, रूसी तेल और गैस का एक प्रमुख ग्राहक तथा प्रमुख प्रौद्योगिकियों का स्रोत बन गया है।
चिनफिंग के साथ मंगलवार की बातचीत में पुतिन ने इस बात पर जोर दिया कि रूस-चीन संबंध साझा हितों, समानता और पारस्परिक लाभ पर आधारित हैं।
इस दौरान दोनों नेताओं ने उल्लेख किया कि उनके ये संबंध ‘‘आंतरिक राजनीतिक कारकों और वर्तमान अंतरराष्ट्रीय माहौल पर निर्भर नहीं हैं।’’
रूस के सरकारी टेलीविजन के अनुसार, पुतिन ने चिनफिंग से कहा, ‘‘हम संयुक्त रूप से अधिक न्यायसंगत बहुध्रुवीय वैश्विक व्यवस्था के विकास का समर्थन करते हैं और यूरेशिया तथा संपूर्ण विश्व में अविभाज्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम करते हैं।’’
वहीं, चिनफिंग ने मॉस्को और बीजिंग के बीच घनिष्ठ सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह ‘‘वैश्विक प्रणाली में सुधार और विकास के लिए सकारात्मक ऊर्जा लाने में मदद करता है’’।
हालाँकि किसी भी नेता ने टेलीविजन पर प्रसारित बातचीत के अंश में सीधे तौर पर ट्रंप का उल्लेख नहीं किया, लेकिन बातचीत का समय यह संकेत दे सकता है कि पुतिन और चिनफिंग नए अमेरिकी प्रशासन के साथ चर्चा में अपनी बातों में समन्वय करना चाहते हैं।
चीनी राष्ट्रपति ने शुक्रवार को ट्रंप से बात की थी और अमेरिका के साथ सकारात्मक संबंधों की उम्मीद जताई थी।
एपी नेत्रपाल नरेश
नरेश