टैंकर पलटने के बाद पेट्रोल लूटने उमड़ी लोगों की भीड़, अचानक भड़की आग, देखते ही देखते हो गई 140 लोगों की मौत, जानें कहां हुआ ये हादसा

टैंकर पलटने के बाद पेट्रोल लूटने उमड़ी लोगों की भीड़, अचानक भड़की आग, After the tanker overturned, a crowd of people gathered to loot petrol, suddenly a fire broke out

  •  
  • Publish Date - October 17, 2024 / 06:59 AM IST,
    Updated On - October 17, 2024 / 07:09 AM IST

अबुजा: नाइजीरिया में पेट्रोल टैंकर के पलट जाने और उसमें विस्फोट होने से बच्चों सहित 140 से अधिक लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। आपातकालीन सेवाओं की तरफ से बुधवार को बताया गया कि यह घटना उस समय हुई जब लोग वाहन से गिर रहे ईंधन को निकालने की कोशिश कर रहे थे। स्थानीय पुलिस प्रवक्ता लॉन एडम ने बताया कि यह विस्फोट मध्य रात्रि के बाद जिगावा राज्य के माजिया नगर में हुआ, जब राजमार्ग पर टैंकर चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और ईंधन इकट्ठा करने लगे, उसी समय “भयंकर आग भड़क उठी”।

Read More : Haryana Oath Ceremony : आज दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे नायब सैनी, PM मोदी समेत इन राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल

क्षेत्र में राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी की प्रमुख नूरा अब्दुल्लाही ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया, “अन्य स्थानों पर दफनाए गए लोगों के अलावा करीब 140 लोगों को सामूहिक कब्र में दफनाया गया।” सुबह माजिया कस्बे के निवासी शोक में थे और स्थानीय लोगों ने पीड़ितों के लिए सामूहिक अंतिम संस्कार किया था। आपातकालीन सेवाओं ने बताया कि ज्यादातर शव पहचानने लायक नहीं थे। अफ्रीका के सबसे अधिक आबादी वाले देश नाइजीरिया में घातक टैंकर दुर्घटनाएं आम बात हैं, जहां कई स्थानों पर यातायात नियमों का कड़ाई से पालन नहीं किया जाता और माल परिवहन के लिए कुशल रेलवे प्रणाली जैसे विकल्पों का अभाव है। ऐसी दुर्घटनाओं के बाद लोगों द्वारा ईंधन इकट्ठा करना भी आम बात है, विशेषकर नाइजीरिया में ईंधन की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर। सरकार ने ईंधन पर सब्सिडी खत्म कर दी है जिसके बाद पिछले साल की शुरुआत से ईंधन के दाम तीन गुना हो चुके हैं।

Read More : India-Canada Clash: आखिरकार कनाडा ने मान ही ली अपनी गलती! भारत पर जबरदस्ती लगाया था ये आरोप, जस्टिन ट्रूडो बोले- हमारे पास नहीं था कोई सबूत

पुलिस ने बताया कि नवीनतम दुर्घटना में शामिल चालक पड़ोसी राज्य कानो से लगभग 110 किलोमीटर की यात्रा करके आया था। जिगावा राज्य आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने शुरू में मृतकों की संख्या 105 बताई थी, जिनमें अस्पताल में इलाज के दौरान मरने वाले लोग भी शामिल थे। जिगावा आपातकालीन सेवाओं के प्रमुख डॉ. हारुना मैरिगा ने बताया कि अधिकांश पीड़ित दुर्घटना स्थल पर ही “जलकर राख हो गए”। आपातकालीन सेवाओं के प्रमुख मैरिगा ने कहा, “यदि उन्हें (खतरे के बारे में) पता होता तो वे (ईंधन) लाने नहीं जाते।” उन्होंने कहा कि आपातकालीन सेवाएं दुर्घटना के कई घंटे बाद ही घटनास्थल पर पहुंचीं। स्थानीय निवासी सानी उमर ने स्थानीय ‘चैनल्स टेलीविजन’ को बताया कि आग “इतनी तेजी से फैली कि कई लोग बचकर नहीं निकल सके”। उमर ने कहा, “लोग मदद के लिए चिल्लाते हुए हर दिशा में भाग रहे थे।” राज्य के पुलिस आयुक्त अहमदु अब्दुल्लाही ने कहा, “यह हम सभी के लिए हृदय विदारक क्षण है।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp