12 प्रवासियों की मौत के बाद एक और नाव इंग्लिश चैनल पार करने का प्रयास करती दिखी

12 प्रवासियों की मौत के बाद एक और नाव इंग्लिश चैनल पार करने का प्रयास करती दिखी

  •  
  • Publish Date - September 4, 2024 / 02:16 PM IST,
    Updated On - September 4, 2024 / 02:16 PM IST

वाइमरॉक्स, चार सितंबर (एपी) नौका दुर्घटना में 12 प्रवासियों की मौत के एक दिन बाद कई दर्जन लोगों को ले जा रही एक और नाव उत्तरी फ्रांस से ब्रिटेन की ओर इंग्लिश चैनल को पार करने का प्रयास करती दिखी।

‘एसोसिएटेड प्रेस’ के पत्रकार उत्तरी फ्रांस के तटीय क्षेत्र वाइमरॉक्स में एक तट पर मौजूद हैं, जो उस स्थल के करीब है जहां मंगलवार को नौका दुर्घटना हुई थी।

ये पत्रकार लोगों को ले जा रही नौका के बारे में सीधा प्रसारण कर रहे हैं।

मंगलवार को इंग्लिश चैनल पार करने के प्रयास के दौरान एक नौका हादसे में उस पर सवार 12 प्रवासियों की मौत हो गई थी और 61 से अधिक लोगों को बचा लिया गया था।

अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन के अनुसार, इस वर्ष ब्रिटेन जाने की कोशिश करते समय कम से कम 30 प्रवासी मारे गए या लापता हो गए।

ब्रिटेन गृह कार्यालय के मंगलवार को अद्यतन किए गए आंकड़े के अनुसार, पिछले सात दिन में कम से कम 2,109 प्रवासियों ने छोटी नावों पर सवार होकर इंग्लिश चैनल पार करने की कोशिश की है।

एपी

जोहेब नरेश

नरेश