नई दिल्ली: Hindu mandir inauguration UAE पीएम मोदी ने आज बुधवार को UAE के राजधानी अबुधाबी में पहले हिंदू मंदिर का लोकार्पण किया। जिसके बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में भारतवासियों को बड़ी खुशखबरी दी। सबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “यूएई की धरती ने मानवीय इतिहास का स्वर्णिम अध्याय लिख दिया है। यह मंदिर दुनिया के लिए मिसाल होगा, इसमें सबसे बड़ा योगदान मेरे भाई शेख जायेद का है।”
Hindu mandir inauguration UAE PM मोदी ने आगे कहा कि ये मंदिर पूरी दुनिया के लिए वैश्विक सौहार्द और एकता का प्रतीक बनेगा। यूएई के सहिष्णु मंत्री नाहयान ने जो बातें कही हैं, वो हमारे सपनों को मजबूत करने का वर्णन है। इस मंदिर के निर्माण में यूएई की सरकार की जो भूमिका रही है।
Read More: T20 World Cup: हो गया ऐलान, रोहित शर्मा ही करेंगे भारत की कप्तानी, हार्दिक होंगे उपकप्तान
उन्होंने कहा कि मेरे मित्र राष्ट्रपति जायद का विजन है ‘वी आर ऑल ब्रदर्स’. उन्होंने अबू धाबी में हाउस ऑफ अब्राहम फैमिली बनाई है। अबू धाबी में भगवान स्वामीनारायण का मंदिर विविधता में एकता के उस विचार को विस्तार दे रहा है। आज इस भव्य जगह से मैं एक और खुशखबरी देना चाहता हूं। आज सुबह यूएई के उपराष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन राशिद ने दुबई में भारतीय श्रमिकों के लिए एक अस्पताल बनाने के लिए जमीन देने के घोषणा की है। मैं उनका और मेरे ब्रदर राष्ट्रपति नाहयान का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं।
अबू धाबी में बोचासनवासी अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) मंदिर का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कतर के लिए रवाना हो गए हैं। यहां वह दोहा में कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi departs for Qatar.
In Doha, PM Modi will hold bilateral meeting with the Emir of Qatar, Sheikh Tamim bin Hamad Al Thani. pic.twitter.com/XxEF0tNUCa
— ANI (@ANI) February 14, 2024