लेबर पेन होने पर साइकिल चलाकर अस्पताल पहुंची यहां की सांसद, बच्ची को दिया जन्म

After having labor pain, the MP reached the hospital by cycling, gave birth to the girl child

  •  
  • Publish Date - November 28, 2021 / 04:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

न्यूजीलैंड। सांसद जूली ऐनी जेंटर की साहस की चर्चा सोशल मीडिया में खूब हो रही है। जूली ने रविवार तड़के प्रसव पीड़ा होने के बाद अपनी साइकिल पर सवार होकर खुद ही अस्पताल पहुंच गईं। यहां उन्होंने एक घंटे बाद एक बच्चे को जन्म दिया। उन्होंने इसके बाद फेसबुक पेज पर बच्ची को जन्म देने की जानकारी भी शेयर की।

पढ़ें- कमरों में युवतियों को अंतरंग होता देख शर्म से झुक गई पुलिस की आंखें, हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा

जूली एनी जेंटर ने बच्ची को जन्म देने के बाद अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘सुबह 3:04 बजे हमने अपने परिवार के सबसे नए सदस्य का स्वागत किया।

पढ़ें- Indian Railways:टिकट नहीं होने पर भी ट्रेन में कर सकते हैं यात्रा, प्लेटफॉर्म टिकट जरुर रखें पास, देखिए क्या है नया नियम 

मैं वास्तव में लेबर पेन में साइकिल से जाने की योजना नहीं बना रही थी, लेकिन ऐसा हो ही गया.’ जूली ने पोस्ट में लिखा कि, ‘जब मैं अस्पताल के लिए सुबह 2 बजे निकली तो ज्यादा दबाव नहीं था, मुझे ज्यादा दर्द भी नहीं हो रहा था, लेकिन 10 मिनट बाद अचानक तेजी से दर्द होने लगा। हालांकि अब मेरे पास एक स्वस्थ और खुश बच्ची सो रही है, जैसा कि उसके पिता हैं.’

पढ़ें- 1 दिसंबर से लगेगा बड़ा झटका, SBI Credit Cards वालों के लिए हर खरीद पर 99 रुपए चार्ज.. और भी होने वाले हैं ये बड़े बदलाव

जूली ऐनी जेंटर को ग्रीन एमपी के नाम से भी जाना जाता है। वह पर्यावरण को लेकर अपने अभियान की वजह से सुर्खियों में रहती हैं।जूली के पास यूएस और न्यूजीलैंड की दोहरी नागरिकता है। वह मिनसोटा में पैदा हुईं थीं, लेकिन 2006 में न्यूजीलैंड में जाकर रहने लगी थीं। न्यूजीलैंड मीडिया में बताया गया है कि जूली ने 2018 में भी इसी तरह साइकिल से अस्पताल पहुंचकर पहले बच्चे को जन्म दिया था।

पढ़ें- पाकिस्तान का जासूस पकड़ा गया. 2-3 सालों से चला रहा था टायर की दुकान.. हो सकते हैं कई खुलासे