लंदन में अफगानिस्तान का दूतावास बंद होगा

लंदन में अफगानिस्तान का दूतावास बंद होगा

  •  
  • Publish Date - September 9, 2024 / 08:52 PM IST,
    Updated On - September 9, 2024 / 08:52 PM IST

लंदन, नौ सितंबर (एपी) ब्रिटेन सरकार ने सोमवार को कहा कि लंदन स्थित अफगानिस्तान के दूतावास को बंद किया जा रहा है, क्योंकि देश के तालिबान शासकों ने इसे मान्यता नहीं दी है।

ब्रिटेन के विदेश कार्यालय ने कहा, ‘‘तालिबान द्वारा अपने कर्मचारियों को बर्खास्त करने के बाद दूतावास को बंद किया जा रहा है।’’ ब्रिटेन तालिबान सरकार को मान्यता नहीं देता है।

राजदूत जल्मई रसूल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि दूतावास ‘‘मेजबान देश के आधिकारिक अनुरोध पर’’ 27 सितंबर को अपना कार्यालय बंद कर देगा। न तो ब्रिटिश सरकार और न ही राजदूत ने बताया कि दूतावास के कर्मचारियों का क्या होगा।

अफगानिस्तान में अगस्त 2021 में तालिबान सत्ता पर काबिज हुआ। यूरोप और उसके बाहर कई दूतावासों ने काम जारी रखा लेकिन अफगानिस्तान ने उन पर तालिबान सरकार के साथ सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है।

अफगानिस्तान ने तालिबान द्वारा अनुमोदित राजनयिकों को पाकिस्तान और चीन सहित कुछ देशों में भेजा है।

ब्रिटेन सरकार ने यह कदम ऐसे वक्त उठाया है जब तालिबान सरकार ने जुलाई में कहा था कि वह पूर्ववर्ती सरकार द्वारा स्थापित राजनयिक मिशन को अब मान्यता नहीं देता है तथा ब्रिटेन और 13 अन्य यूरोपीय देशों में स्थित दूतावासों द्वारा जारी दस्तावेज अमान्य हैं।

तालिबान के कई नेताओं पर प्रतिबंध लगा हुआ है और कोई भी देश आधिकारिक तौर पर उन्हें अफगानिस्तान के वैध शासक के रूप में मान्यता नहीं देता है। हालांकि पाकिस्तान, तुर्किये, कतर और चीन समेत कुछ देशों ने अफगानिस्तान में राजनयिक मिशन बनाए रखे हैं।

एपी आशीष अविनाश

अविनाश