Afghanistan Road Accidents: दर्दनाक हादसा... दो अलग-अलग हादसों में 6 लोगों की मौत, 8 घायल |

Afghanistan Road Accidents: दर्दनाक हादसा… दो अलग-अलग हादसों में 6 लोगों की मौत, 8 घायल

Afghanistan Road Accidents: दर्दनाक हादसा... दो अलग-अलग हादसों में 6 लोगों की मौत, 8 घायल

Edited By :  
Modified Date: October 12, 2024 / 11:30 PM IST
,
Published Date: October 12, 2024 11:30 pm IST

अफगानिस्तान।Afghanistan Road Accidents: फगानिस्तान के पूर्वी वर्दक प्रांत और पश्चिमी हेरात प्रांत में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए हैं। वहीं इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया गया कि शुक्रवार शाम को काबुल को दक्षिणी कंधार प्रांत से जोड़ने वाले हाईवे पर वर्दक के सैदाबाद जिले में एक कार पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।

Read More: रावण पर तीर भी नहीं चला पाए सीएम नीतीश कुमार! तीर के साथ धनुष को भी छोड़ा…वायरल हो रहा वीडियो 

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं दूसरी घटना हेरात प्रांत में इस्लाम क़ला हाईवे पर हुई इसी तरह की एक घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल हो गया।

Read More: Firing On Baba Siddiqui: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मार कर हत्या, अज्ञात हमलावरों ने की थी कई राउंड फायरिंग 

Afghanistan Road Accidents: बता दें कि, इससे पहले सितंबर महीने के अंत में पूर्वी अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे। प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता ताहिर अहरार ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया था कि प्रांत के नादिर शाह कोट जिले के बाहरी इलाके में हाईवे पर दो यात्री वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई थी. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो