अफगानिस्तान के आतंकवादी की गोली से हमारा सैनिक मारा गया : पाकिस्तानी सेना
अफगानिस्तान के आतंकवादी की गोली से हमारा सैनिक मारा गया : पाकिस्तानी सेना
पेशावर, तीन नवंबर (एपी) पाकिस्तानी सेना ने बताया कि अफगानिस्तान से लगती सीमा पर आतंकवादी द्वारा मंगलवार को चलाई गोली से उसका एक सैनिक मारा गया जबकि दो अन्य घायल हुए हैं।
सेना ने एक बयान में कहा कि हमला दक्षिण पश्चिम बलूचिस्तान सूबे के मनजाइकाई गांव में बनी उसकी चौकी को निशाना बनाकर किया गया।
बयान में कहा गया कि पाकिस्तान लगातार अफगान अधिकारियों से सीमा पर उनके कब्जे वाले इलाके में आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के लिए कह रहा है।
सेना ने घटना की विस्तृत जानकारी नहीं दी है लेकिन पाकिस्तान और अफगानिस्तान 2,400 किलोमीटर लंबी सीमा पर अकसर सक्रिय आतंकवादी गतविधियों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाते रहते हैं।
एपी धीरज नीरज
नीरज

Facebook



