अफगानिस्तानी बल ने मुठभेड़ में प्रांतीय परिषद के एक सदस्य को मार गिराया

अफगानिस्तानी बल ने मुठभेड़ में प्रांतीय परिषद के एक सदस्य को मार गिराया

अफगानिस्तानी बल ने मुठभेड़ में प्रांतीय परिषद के एक सदस्य को मार गिराया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: January 15, 2021 3:53 am IST

काबुल, 15 जनवरी (एपी) अफगानिस्तान की खुफिया सेवा ने बृहस्पतिवार को बताया कि अफगानिस्तानी बलों ने तालिबान से संबंध होने के संदेह में प्रांतीय परिषद के एक सदस्य को मार गिराया है।

राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय ने एक बयान में बताया कि प्रांतीय राजधानी फरोज कोह में हुई इस मुठभेड़ एक अधिकारी की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया।

निदेशालय ने परिषद के मारे गये सदस्य हजतुल्ला बेग पर घोर में परिषद के एक अन्य सदस्य, एक पत्रकार और एक मानवाधिकार कार्यकर्ता की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया ।

 ⁠

अभी हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि बेग और उसके साथियों की अफगानिस्तानी बलों के साथ मुठभेड़ कब हुई।

एजेंसी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान बेग से आत्मसमर्पण करने को कहा गया था, लेकिन उसने इनकार कर दिया।

निदेशालय ने आरोप लगाया कि प्रांत में सक्रिय तालिबानियों के साथ बेग के संबंध थे।

एपी निहारिका रंजन

रंजन


लेखक के बारे में