यहां मात्र 83 रुपए में घर बेच रहा प्रशासन, घर लेने वालों की लगी होड़ | Administration selling house here for only 83 rupees, competition for home takers

यहां मात्र 83 रुपए में घर बेच रहा प्रशासन, घर लेने वालों की लगी होड़

यहां मात्र 83 रुपए में घर बेच रहा प्रशासन, घर लेने वालों की लगी होड़

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 PM IST
,
Published Date: March 2, 2021 12:10 pm IST

इटली। अपने घर का सपना हर किसी का होता है, लोगों को तिनका तिनका जोड़कर घर बनाते देखा जा सकता है, इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि घर बनाना कितना महंगा है, लेकिन आपको बता दें कि एक देश ऐसा भी है जहां महज 83 रुपये में घर मिल रहा है, शायद आपको विश्वास नहीं हो रहा होगा। लेकिन इटली में सिर्फ 83 रुपये देकर हजारों विदेशियों ने वहां घर खरीद लिया है।

ये भी पढ़ें: स्कूल में छात्रा की ड्रेस देखकर टीचर ने कहा- इससे ध्यान भंग होगा…

हालाकि स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं, उनका आरोप है कि स्थानीय प्रशासन उनका घर बेच रहा है। ये घर इटली के सिसली आइलैंड पर बिक रहे हैं, 14 वीं शताब्दी में बसा ये गांव अब अर्बन जंगल में बदल चुका है जहां के ज्यादातर घर जर्जर स्थिति में हैं, इसी वजह से यहां के लोग गांव छोड़कर शहरों में बस गए और यहां के मकान खाली रह गए, अब स्थानीय प्रशासन इसे बेच रहा है।

ये भी पढ़ें: डब्ल्यूएचओ: कोविड-19 जल्द खत्म होगा यह सोचना ‘असामयिक’, ‘अवास्तविक’

स्थानीय लोगों के द्वारा मकान बेचे जाने का विरोध पर सिसली के मेयर ने कहा है कि उन्होंने इस गांव की आबादी बढ़ाने की ठानी है इसलिए सिर्फ 83 रुपये में घर बेचना शुरू किया है, 100 रुपये से भी कम पैसे में घर बेचे जाने के कारण यहां घर खरीदने वालों की भीड़ लग गई है, हजारों विदेशी अब तक घर खरीद चुके हैं, हालांकि मेयर को अपने योजना को लेकर तब मुश्किलों का सामना करना पड़ा जब गांव छोड़ चुके लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया और पूछा, गांव हमारा, घर हमारे तो फिर उसे बेचने वाला प्रशासन कौन होता है।

ये भी पढ़ें: यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे रैपर टीआई ‘एंट मैन3’ में नहीं आएंगे नजर