Actor Shanto khan bangladesh Killed By Mob: ढाका। बांग्लादेश में तत्ख्ता पलट के बाद हत्यायों का दौर जारी हैं। बांग्लादेश में उग्र भीड़ लगातार शेख हसीना के समर्थकों, अल्पसख्यकों और दूसरे लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। इसी बीच जानकारी मिली हैं कि उग्र भीड़ ने बांग्लादेश के फिल्म स्टार शांतो खान की हत्या कर दी है। इतना ही नहीं बल्कि भीड़ ने उनके पिता को भी मौत के घाट उतार दिया। बांग्ला चलचित्र ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी पुष्टि की है।
रिपोर्ट के मुताबिक, शांतो खान और उनके पिता सलीम सोमवार दोपहर अपने घर से जाते समय फरक्काबाद बाजार में उपद्रव में शामिल हो गए थे। इसके बाद ही उनका सामना भीड़ से हुआ। उस समय उन्होंने अपने हथियारों से गोली चलाकर खुद को बचा लिया था, लेकिन बाद में हमलावरों ने सलीम खान और शांतो खान पर हमला कर उनकी हत्या कर दी। सलीम खान मुजीबुर रहमान पर बनी फिल्म के प्रोड्यूसर थे।
बांग्लादेश की जेलों से कई आतंकवादी भाग गए हैं। ऐसी खबर है यह आतंकी भारत में घुसपैठ कर सकते हैं, इस वजह से बीएसएफ को सीमा पर अलर्ट कर दिया गया है। समझने वाली बात यह है कि भारत और बांग्लादेश हजारों किलोमीटर की सीमा साझा करते हैं। इस वजह से ही पूर्वोत्तर भारत में घुसपैठ सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। अब जब बांग्लादेश में हालात खराब हैं, ऐसा कहा जा रहा है कि बड़े स्तर पर लोग पलायन कर सकते हैं।
अब लोगों का पलायन तो एक बार के लिए काबू में किया जा सकता है, लेकिन अगर आतंकी भी घुसपैठ करने लगे तो भारत के लिए स्थिति चिंताजनक बन जाएगी। इसी वजह से सीमा पर सक्रियता बढ़ चुकी है, बीएसएफ को हाई अलर्ट किया गया है। समझने वाली बात यह है कि कुछ लोगों ने तो अवैध तरीके से घुसपैठ की कोशिश की भी थी, उसी वजह से बीएसए को हवाई फायरिंग तक करनी पड़ी थी।
PM Modi Returns India: दो दिवसीय कुवैत दौरे से भारत…
13 hours agoDinga Dinga Virus: मरीजों को नाचने पर मजबूर कर रही…
14 hours agoPM Modi Leaves For Delhi From Kuwait: पीएम मोदी की…
17 hours ago