Abraham Lincoln Statue Melted: आसमान से बरसी आग, भीषण गर्मी से पिघला पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन का स्टैच्यू, धड़ से अलग हुआ सिर

Abraham Lincoln Statue Melted: आसमान से बरसी आग, भीषण गर्मी से पिघला पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन का स्टैच्यू, धड़ से अलग हुआ सिर

  •  
  • Publish Date - June 26, 2024 / 01:26 PM IST,
    Updated On - June 26, 2024 / 01:26 PM IST

Abraham Lincoln Statue Melted: दुनिया भर में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। जिसने लोगों का हाल-बेहाल कर दिया है। आलम ये है कि लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं इस भीषण गर्मी का प्रकोप आम लोगों के साथ ही मुर्तियों पर पड़ने लगा है। दरअसल, अमेरिका में पड़ी तपती धूप और चिलचिलाती गर्मी की वजह से पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की मोम की स्टैच्यू पिघलने लगी है।

Read More: BPSC Recruitment 2024: युवाओं के लिए खुशखबरी… असिस्टेंट प्रोफेसर सहित इन पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

दरअसल, भारत के अधिकांश हिस्सों सहित कई देशों में भीषण गर्मी पड़ रही है। जिस वजह से देश के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन का स्टैच्यू पिघल गया है। उनकी 6 फीट लंबी मोम की प्रतिमा का ऊपरी सिरा पिघलकर नीचे धंस गया है और गर्दन का पूरा हिस्सा नीचे की तरफ झुक गया है। खुले आसमान के नीचे बने मोम के इस स्टैच्यू के क्षतिग्रस्त सिर की फिलहाल मरम्मत की जा रही है।

Read More: Hijab Banned In College : कॉलेज ने लगाया हिजाब पर बैन, हाईकोर्ट ने किया मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार, जानें क्या है पूरा मामला

Abraham Lincoln Statue Melted: वहीं बताया गया कि सप्ताह के आखिर में वाशिंगटन डीसी में तापमान बढ़ गया। भीषण गर्मी के कारण स्टैच्यू का सिर अलग हो गया और उसके बाद पैर अलग हो गए, केवल धड़ ही बचा। वहीं जिस मोम की कुर्सी पर लिंकन का स्टैच्यू बनाया गया था वह भी धंस गई। लिंकन मेमोरियल स्टैच्यू के क्षतिग्रस्त सिर की फिलहाल मरम्मत चल रही है। स्टैच्यू की गर्दन का तार निकला हुआ है जिसे ठीक किया जा रहा है।