कटास राज मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान के लिए भारत से करीब 70 हिंदू तीर्थयात्री पाकिस्तान पहुंचे

कटास राज मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान के लिए भारत से करीब 70 हिंदू तीर्थयात्री पाकिस्तान पहुंचे

  •  
  • Publish Date - December 19, 2024 / 08:12 PM IST,
    Updated On - December 19, 2024 / 08:12 PM IST

लाहौर, 19 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित कटास राज मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान करने के लिए बृहस्पतिवार को भारत से लगभग 70 हिंदू तीर्थयात्री लाहौर पहुंचे।

कटास राज मंदिर को किला कटास के नाम से भी जाना जाता है। यह कई हिंदू मंदिरों का एक परिसर है जो एक दूसरे से जुडे़ हैं। मंदिर परिसर कटास नामक एक तालाब से घिरा हुआ है, जिसे हिंदू पवित्र मानते हैं।

विजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में हिंदू प्रतिनिधिमंडल वाघा सीमा पार करके यहां पहुंचा। अतिरिक्त सचिव (श्राइन) सैफुल्लाह खोखर और पाकिस्तान हिंदू मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कृष्ण शर्मा ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के प्रवक्ता गुलाम मोहयुद्दीन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘करीब 71 हिंदू कटास राज मंदिर उत्सव में शामिल होने के लिए बृहस्पतिवार को यहां पहुंचे। तीर्थयात्री शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच विशेष बसों के जरिए लाहौर से करीब 300 किलोमीटर दूर चकवाल स्थित कटास राज मंदिर जाएंगे।’

सात दिवसीय तीर्थयात्रा 25 दिसंबर को समाप्त होगी और प्रतिनिधिमंडल उसी दिन स्वदेश लौट जाएगा।

भाषा

शुभम रंजन

रंजन