A strange practice related to marriage: दुनिया भर में खून के रिश्तों के अलग मायने होते हैं। उन रिश्तों में ममता, प्रेम और लगाव होता हैं। ऐसे रिश्ते पवित्र माने जाते हैं। खासकर भाई-बहन, माँ-बेटा और पिता-बेटी के रिश्तों को सर्वोच्च मान गया है। समाज से लेकर शास्त्र और साहित्यो में इन रिश्तों के बारे में बहुत-सी बातें लिखी गई हैं। इनकी पवित्रता की मिशालें दी गई हैं, लेकिन तब क्या जब कोई पिता ही अपनी बेटी से शादी कर ले और उसका पति बन जाये। ऐसे हालत में रिश्तों का यह पूरा ताना बाना ही छिन्न भिन्न हो जाएगा। लेकिन पड़ोसी देश बांग्लादेश में एक ऐसी प्रथा आज भी प्रचलित हैं। इस हैरान कर देने वाले प्रचलन के बारे में कहा जाता हैं कि बेटी जैसे ही जवान होती है यानी जैसे ही वह शादी के उम्र को पूरा करती हैं, उसका पिता ही उससे विवाह कर लेता हैं।
लोकगायिका नेहा राठौर ने दी UP सरकार को सीधी चुनौती, कहा “उकसा रही हूँ युवाओं को, भेज दे मुझे नोटिस”
Virat kohali ने खरीदा 6 करोड़ का विला, लेकिन भाई को क्यों सौंपा कागजी काम पूरा करने का जिम्मा?
A strange practice related to marriage: दरअसल बांग्लादेश के मंडी जनजातियों में आज भी ऐसा ही प्रचलन देखने को मिलता हैं। जनजाति के भीतर जब कभी कोई पुरुष कम उम्र की किसी विधवा से शादी करता हैं तभी यह तय हो जाता है कि वह अब अपने बेटी से भी विवाह करेगा। यह प्रथा सदियों से चलती आ रही हैं। लेकिन इसके पीछे जो तर्क दिया जाता हैं वह इस प्रचलन जितना ही बेतुका हैं। कहा जाता हैं कि इस तरह के रिश्तें बनाने से वह पिता बेहतर ढंग से अपने बेटी और पत्नी की देखभाल और सुरक्षा कर पाता हैं। चूंकि यह एक पुरातन काल की जनजातीय प्रथा हैं लिहाजा सरकार भी इसके बदलाव में किसी तरह की दिलचस्पी नहीं दिखाती हैं।