काठमांडू में भारतीय दूतावास में एक सुरक्षागार्ड ने खुदकुशी की

काठमांडू में भारतीय दूतावास में एक सुरक्षागार्ड ने खुदकुशी की

  •  
  • Publish Date - July 4, 2022 / 05:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, चार जुलाई (भाषा) नेपाल की राजधानी काठमांडू में भारतीय दूतावास में सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर रहे 32 वर्षीय एक भारतीय नागरिक ने खुद को गोली मार कर कथित रूप से खुदकुशी कर ली। मिशन के सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

भारतीय दूतावास के सूत्रों ने इस घटना की पुष्टि की है लेकिन उसका कोई ब्योरा नहीं नहीं दिया।

सूत्रों के मुताबिक, दूतावास परिसर में सुबह करीब नौ बजे सुरक्षा गार्ड दिलीप सिंह ने अपनी राइफल से कथित रूप से खुद को गोली मार ली।

पुलिस के अनुसार, उसका शव पोस्टमार्टम के लिए महाराजगंज स्थित त्रिभुवन विश्वविद्यालय अध्यापन अस्पताल ले जाया गया। खुदकुशी की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। सूत्रों के अनुसार, सिंह उत्तराखंड का रहने वाला था।

काठमांडू पोस्ट ने दूतावास के एक अधिकारी के हवाले से कहा, ‘‘जब यह घटना घटी, तब वह ड्यूटी पर था। ’’

माई रिपब्लिका अखबार के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि भारतीय दूतावास इस घटना की अंदरूनी जांच कर रहा है क्योंकि यह उसके परिसर में हुई है।

भाषा

राजकुमार मनीषा

मनीषा