गिलगित-बाल्टिस्तान में पाकिस्तानी सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, चार की मौत

गिलगित-बाल्टिस्तान में पाकिस्तानी सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, चार की मौत

  •  
  • Publish Date - December 27, 2020 / 09:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

इस्लामाबाद, 27 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान की सेना का एक हेलीकॉप्टर गिलगित बाल्टिस्तान में तकनीकी खामी की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें चार सैनिकों की मौत हो गई।

पढ़ें- मध्यप्रदेश विधानसभा के शीत सत्र से पहले 2 और विधायक…

इस हेलीकॉप्टर से सेना के एक जवान के शव को स्कार्दु के एक अस्पताल ले जाया जा रहा था।

पढ़ें- गोबर घोटाले वाले रमन सिंह के बयान पर पलटवार, सीएम भ…

सेना ने एक बयान में बताया कि यह हेलीकॉप्टर शनिवार शाम में एस्तोर जिले के मिनिमार्ग में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

बयान में बताया गया कि तकनीकी खामी की वजह से यह दुर्घटना हुई और इसमें पायलट, सह-पायलट और दो सैनिकों की मौत हो गई। गिलगित-बाल्टिस्तान के सूचना मंत्री फतुल्लाह खान ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है।