उर्दू शायर मजाज लखनवी पर बनी फिल्म ‘कान फिल्म महोत्सव-2023’ में दिखाई गई

उर्दू शायर मजाज लखनवी पर बनी फिल्म ‘कान फिल्म महोत्सव-2023’ में दिखाई गई

  •  
  • Publish Date - May 20, 2023 / 07:37 PM IST,
    Updated On - May 20, 2023 / 07:37 PM IST

कान, 20 मई (भाषा) उर्दू कवि मजाज लखनवी के जीवन और समय पर आधारित एक फिल्म ‘कान फिल्म महोत्सव 2023’ की भारतीय प्रविष्टियों में शामिल है।

हुमा खलील द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म ‘मजाज : ए लाइफ इन पोएट्री’ को शनिवार को यहां दिखाया गया। हुमा खलील रेख्ता फाउंडेशन की संस्थापक हैं।

रेख्ता फाउंडेशन की स्थापना के दसवें वर्ष में यह फिल्म ‘मजाज : ए लाइफ इन पोएट्री’ लोगों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है।

हुमा ने कहा, “हमने इसी साल (2023) फिल्म की शूटिंग शुरू की और अप्रैल में इसे पूरा भी कर लिया।”

‘मजाज : ए लाइफ इन पोएट्री’ को लंदन के नेहरू सेंटर में 11 मई को ‘यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल’ के हिस्से के रूप में दिखाया गया।

भाषा जितेंद्र सुरेश

सुरेश