Mexico Road Accident: बड़ा हादसा… बस और ट्रेलर ट्रक की भीषण टक्कर में 8 लोगों की दर्दनाक मौत, मची चीख-पुकार

Mexico Road Accident: बड़ा हादसा... बस और ट्रेलर ट्रक की भीषण टक्कर में 8 लोगों की दर्दनाक मौत, मची चीख-पुकार

  •  
  • Publish Date - December 28, 2024 / 03:43 PM IST,
    Updated On - December 28, 2024 / 03:43 PM IST

वाशिंगटन। Mexico Road Accident: वाशिंगटन के मैक्सिको से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक यात्री बस और सेमी-ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेजी से लगा की इस हादसे में 8 को दर्दनाक मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। बताया कि यह हादसा शुक्रवार सुबह वेराक्रूज राज्य के लॉस मोलिनोस के पास पेरोटे-जालापा राजमार्ग पर हुआ। इस हादसे में तीन पुरुषों, चार महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई। इसमें बताया गया है कि जालपा क्षेत्रीय अभियोजक के कार्यालय ने हादसे का कारण पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, एडीओ बस मैक्सिको सिटी-जलापा मार्ग पर जा रही थी। ऐसा लगता है कि बस चालक सेमी-ट्रेलर को देख नहीं पाया, जिसके कारण टक्कर हो गई।

Read More: MP Weather Update: आसमानी आफत के आगे बेबस हुए अन्नदाता, पानी में बह गई लाखों की लहसुन, वीडियो देख आंख से टपक पड़ेंगे आंसू

वेराक्रूज की गवर्नर रोशियो नहले ने सोशल मीडिया पर बताया कि राज्य सरकार दुर्घटना से प्रभावित यात्रियों और उनके परिवारों की मदद के लिए संघीय सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह दुखद हादसा पश्चिमी राज्य मिचोआकेन में हुई एक और दुर्घटना के अगले दिन हुआ, जिसमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गई थी।

Read More: Ambikapur Crime News: हरियाणा के इन गुंडों का अम्बिकापुर में धंधा.. धमकी देकर कराते थे जमीन खाली, 5 चढ़े सीतापुर पुलिस के हत्थे

Mexico Road Accident: बता दें कि, इससे पहले भी गुरुवार को एक और घटना में पश्चिमी मैक्सिको के मिचोआकेन राज्य में एक दुर्घटना में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जैसा कि स्थानीय प्रशासन ने बताया। टोकुम्बो के नगर पालिका अध्यक्ष जोस लुइस अल्काजार ने एक बयान में बताया कि यह दुर्घटना टोकुम्बो के ला वेंटिला शहर के पास लॉस रेयेस-जैकोना राजमार्ग पर हुई। इसमें एक सफेद पिकअप ट्रक था, जिसमें तीन युवा सवार थे और एक भूरे रंग की कार थी, जिसमें एक परिवार सवार था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp