यहां 300 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरी जीप, प्रसिद्ध ट्रेकिंग स्पॉट पर ही 8 लोगों की मौत | 8 killed as jeep falls from trekking spot in Nepal

यहां 300 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरी जीप, प्रसिद्ध ट्रेकिंग स्पॉट पर ही 8 लोगों की मौत

नेपाल में ट्रेकिंग स्पॉट से जीप गिरने के कारण 8 व्यक्तियों की मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 PM IST
,
Published Date: October 11, 2021 7:03 pm IST

काठमांडू, 11 अक्टूबर (भाषा) नेपाल के कास्की जिले में ऊंचाई वाले ट्रेकिंग स्थल से एक जीप के 100 मीटर नीचे गिर जाने से उसमें सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब वाहन राजधानी काठमांडू से 200 किलोमीटर पश्चिम में स्थित पोखरा शहर से घांड्रुक तक अपनी 40 किलोमीटर लंबी यात्रा पूरी करने वाला था, तभी चालक कालाभीर इलाके में नियंत्रण खो बैठा और वाहन पहाड़ी से 100 मीटर नीचे गिर गया।

read more: छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की तैयारियां शुरू, तमिलनाडु CM स्टालिन समेत इन अतिथियों को दिया गया न्यौता

इस दुर्घटना में चालक सहित आठ सवारियों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति मामूली रूप से जख्मी हो गया, जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। करीब 2012 मीटर की ऊंचाई पर स्थित घंड्रुक एक प्रसिद्ध ट्रेकिंग स्पॉट है।

कार में सवार सभी युवक एक ट्रेकिंग अभियान पर थे, जो घंड्रुक से शुरू होने वाला था। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मलबे से एकमात्र जीवित व्यक्ति को बचा लिया गया है।

read more: शान अपने लोकप्रिय गीत ‘तन्हा दिल’ का नया संस्करण रिलीज करेंगे