चीन में चाकू से किए गए हमले में आठ लोगों की मौत, 17 घायल

चीन में चाकू से किए गए हमले में आठ लोगों की मौत, 17 घायल

  •  
  • Publish Date - November 16, 2024 / 10:53 PM IST,
    Updated On - November 16, 2024 / 10:53 PM IST

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, 16 नवंबर (भाषा) पूर्वी चीन के जियांग्सू प्रांत में शनिवार को एक व्यावसायिक स्कूल में चाकू से किए गए हमले में आठ लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह हमला यिक्सिंग शहर के ‘वूशी वोकेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स एंड टेक्नोलॉजी’ में शाम करीब साढ़े छह बजे हुआ। सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ के अनुसार, यिक्सिंग के लोक सुरक्षा ब्यूरो द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, 21 वर्षीय संदिग्ध शू को घटनास्थल पर ही पकड़ लिया गया और उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, शू परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने के कारण स्नातक प्रमाणपत्र न मिलने तथा इंटर्नशिप वेतन से असंतुष्ट होने के कारण अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए स्कूल लौटा था। खबर में कहा गया है कि बचाव कार्य जारी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस सप्ताह नागरिकों पर हमले की यह दूसरी घटना है। बारह नवंबर को झुहाई शहर के खेल केंद्र में एक व्यक्ति ने अपनी कार से लोगों की भीड़ को कुचल दिया, जिसमें 35 लोग मारे गए और 43 घायल हो गए। मामले में फैन नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया था। पुलिस ने कहा कि उसने तलाक के बाद संपत्ति के बंटवारे से असंतुष्ट होकर ऐसा किया।

घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने घायलों के इलाज के लिए हरसंभव प्रयास करने का निर्देश दिया।

हाल के महीनों में चीन में कार से कुचलने, नागरिकों पर चाकू से हमले की कई घटनाएं हुई हैं। सुरक्षा अधिकारी अक्सर इन घटनाओं के लिए असंतुष्ट तत्वों को दोषी ठहराते हैं।

भाषा आशीष सुरेश

सुरेश