7 people died due to strong tremors of earthquake: ईरान में जबरदस्त भूकंप आया है। ईरान की मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमोत्तर ईरान के खोय शहर में आए 5.9 तीव्रता के भूकंप में अब तक सात लोगों की मौत की खबर है और 440 लोग घायल बताए जा रहे हैं। शनिवार की रात उत्तर पश्चिम ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत के खोय शहर में भूकंप के झटके आए।
ये इलाका तुर्की-ईरान सीमा के पास उत्तर पश्चिमी ईरान में पड़ता है। स्थानीय समयानुसार भूकंप शनिवार को रात 9:44 बजे आया। ईरानी सीस्मोलॉजिकल सेंटर ने बताया कि भूकंप का केंद्र जमीन से 7 किमी की गहराई पर था।
#UPDATE | Iran: Two dead, 122 injured after an earthquake of magnitude 5.9 hit the city of Khoy, West Azarbaijan province in northwest Iran near the Turkey-Iran border, Reuters reported citing emergency services official
— ANI (@ANI) January 28, 2023
Read more: निवेश के लिए हो जाइए तैयार! इस दिन ओपन हो सकता है शराब बनाने वाली कंपनी का IPO
7 people died due to strong tremors of earthquake: सरकारी मीडिया के अनुसार अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। आपातकालीन सेवाओं के एक अधिकारी ने ईरान के सरकारी टीवी को बताया कि भूकंप के असर वाले कुछ इलाकों में बर्फबारी हो रही है। वहां का तापमान जीरो डिग्री सेल्सियस से नीचे है और कुछ जगहों पर बिजली सप्लाई ठप होने की सूचना है। ईरान से होकर कई प्रमुख भूगर्भीय फाल्टलाइंस गुजरती हैं, जिसके कारण हाल के वर्षों में वहां कई विनाशकारी भूकंप आ चुके हैं।
खबर कनाडा ट्रूडो इस्तीफा
6 hours agoलिबरल पार्टी के नेता पद से इस्तीफा दे सकते हैं…
6 hours agoखबर कनाडा ट्रूडो इस्तीफा अधिकारी
7 hours ago