महसूस किए गए भूकंप के झटके, चट्टानों की चपेट में आने से एक महिला घायल

जिससे गिरी चट्टानों की चपेट में आने से एक महिला घायल हो गई और एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, अबतक किसी की मौत की खबर नहीं है।

महसूस किए गए भूकंप के झटके, चट्टानों की चपेट में आने से एक महिला घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: October 24, 2021 10:47 pm IST

ताइपे, (एपी) ताइवान की राजधानी ताइपे में रविवार को 6.5 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे गिरी चट्टानों की चपेट में आने से एक महिला घायल हो गई और एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, अबतक किसी की मौत की खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें: बस्तर में फिर बढ़ने लगे कोरोना मरीजों के आंकड़े, डॉक्टरों ने कहा- ले सकता है गंभीर रूप

केंद्रीय मौसम ब्यूरो के अनुसार भूकंप दोपहर एक बजकर 11 मिनट (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह पांच बजकर 11 मिनट) पर आया और इसका केंद्र उत्तर-पूर्वी तट के पास ताइपे से करीब 35 किलोमीटर (22 मील) दूर यिलान शहर के पास था। ब्यूरो ने बताया कि भूकंप की पहली घटना के कुछ सेकंड बाद 5.4 तीव्रता का भूकंप का एक और झटका आया। ताइपे मेट्रो प्रणाली ने अस्थायी रूप से सेवा निलंबित कर दी है।

 ⁠

यह भी पढ़ें: स्कूल कैंपस में नमाज पढ़ने को लेकर नाराज हुईं सांसद प्रज्ञा ठाकुर, कलेक्टर से मांगी जानकारी

सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने बताया कि दक्षिण यिलान के हुआलियन काउन्टी स्थित तारोको पार्क में चट्टान गिरने से एक महिला घायल हो गई। चट्टान गिरने से एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन इस घटना में कोई घायल नहीं हआ।

यह भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों को 31 प्रतिशत DA और बोनस देने की मांग को लेकर सड़क पर उतरने की तैयारी में भाजपा


लेखक के बारे में