मापुतो, 26 दिसंबर (एपी) मोजांबिक में चुनाव बाद जारी हिंसा और दंगों के बीच क्रिसमस के दिन राजधानी स्थित उच्च सुरक्षा वाली एक जेल में हुई झड़प के दौरान कम से कम 6,000 कैदी भाग गए। देश के पुलिस प्रमुख ने यह जानकारी दी।
पुलिस प्रमुख बर्नार्डिनो राफेल ने कहा कि सुरक्षाबलों के साथ झड़प में 33 कैदियों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।
देश की संवैधानिक परिषद द्वारा 9 अक्टूबर को हुए चुनाव में सत्तारूढ़ फ्रीलिमो पार्टी के विजयी होने की पुष्टि किए जाने के बाद से मोजांबिक में हिंसा जारी है जिसमें पुलिस वाहनों, स्टेशनों और सामान्य सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया गया है।
राफेल ने कहा कि राजधानी से 14 किमी दक्षिण-पश्चिम में स्थित मापुतो सेंट्रल जेल से कैदियों के भागने सिलसिला बुधवार दोपहर के आसपास तब शुरू हुआ जब पास में ही ‘‘विध्वंसक प्रदर्शनकारियों का एक समूह’’ प्रदर्शन कर रहा था और इस दौरान जेल की एक दीवार गिर गई।
उन्होंने बताया कि इस दौरान कैदियों ने जेल वार्डर से हथियार छीन लिए और बंदियों को भगाना शुरू कर दिया।
राफेल ने कहा कि चिंता की बात यह है कि इस दौरान 29 दोषी आतंकवादियों को भी जेल से भगा दिया गया।
एपी
नेत्रपाल पवनेश
पवनेश