6 year old child shot primary school teacher

6 साल के बच्चे ने प्राथमिक स्कूल की टीचर को मारी गोली, मामला जानकर दंग रह जाएंगे आप

6 year old child shot primary school teacher : 6 साल के बच्चे ने प्राथमिक स्कूल की टीचर को मारी गोली, मामला जानकर दंग रह जाएंगे आप

Edited By :  
Modified Date: January 7, 2023 / 07:50 AM IST
,
Published Date: January 7, 2023 7:49 am IST

वाशिंगटन। 6 year old child shot primary school teacher : अमेरिका से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां वाशिंगटन के रिकनेक एलीमेंट्री स्कूल में एक शिक्षक को गोली मारने के बाद शुक्रवार को एक छह वर्षीय लड़के को पुलिस हिरासत में ले लिया गया। स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया गया कि पुलिस प्रमुख ने कहा कि 30 साल की महिला शिक्षक को एक कक्षा में गोली मार दी गई थी और जोर देकर कहा कि “यह एक आकस्मिक शूटिंग नहीं थी।”

Read More : Ind vs SL : हार के बाद इस खिलाड़ी पर भड़के गौतम गंभीर, कहा- आप इंटरनेशनल क्रिकेट ना खेलो…

इसके आगे पुलिस ने बताया कि “जांच में पाया गया कि, संदिग्ध की पहचान रिचनेक एलीमेंट्री स्कूल के 6 वर्षीय पुरुष छात्र के रूप में की गई है। फिलहाल उस छात्र को हिरासत में ले लिया गया है।” इसने आगे कहा, “पीड़ित की पहचान एक प्राइमरी शिक्षक के रूप में की गई है। शिक्षक की चोटों को जानलेवा माना जा रहा है। जांच जारी है।”

Read More : School Closed: अब इतने दिन तक बंद रहेंगे स्कूल, छुट्टियों को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री ने जारी किया नया आदेश

6 year old child shot primary school teacher : थानाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षक और एक छात्र के बीच कहासुनी हो गई, जिसके पास बंदूक थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक ही राउंड फायर किया गया था। “व्यक्ति 6 ​​साल का छात्र है। वह अभी पुलिस हिरासत में है।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers