5GB free internet to every mobile user in Bangladesh | Bangladesh Protest Live Updates

5GB Internet Free: सरकार की तरफ से हर इंटरनेट यूजर को 5GB Data मुफ्त.. जानें कहां और किन वजहों से लिया गया यह अनोखा फैसला

5GB Internet Free: सरकार की तरफ से हर इंटरनेट यूजर को 5 जीबी मुफ्त.. जानें कहां और किन वजहों से लिया गया यह अनोखा फैसला

Edited By :   Modified Date:  July 28, 2024 / 08:15 PM IST, Published Date : July 28, 2024/8:12 pm IST

5GB free internet to every mobile user in Bangladesh: ढाका: बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर पिछले 15 दिनों से हिंसक प्रदर्शन जारी था। इसे लेकर देशभर में प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल काटा। सरकार के विरोध में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हुए जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की मौतें भी हुई। इस उत्पात को देखते हुए बांग्लादेश की सरकार ने किसी भी तरफ के अफवाह और भ्रामक ख़बरों को प्रसारित नहीं किये जाने के मकसद से इंटरनेट सेवा बाधित कर दिया था। हालांकि दावा यह भी किया गया कि आगजनी की वजह से इंटरनेट सेवा को नुकसान पहुंचा है जिस वजह से सेवाओं में समस्या आई हैं।

Bangladesh quota protests updates: Students vow to continue demonstrations | Protests News | Al Jazeera

Read This: PM Modi Mann Ki Baat: मन की बात कार्यक्रम में PM मोदी ने की पौधरोपण की प्रशंसा, नागरिकों से किया पौधा लगाने का आव्हान

Bangladesh Protest Live Updates

Bangladesh unrest 'can have spillover effects': Over 4,500 Indians return, Indo-Bangla trade comes to standstill | Today News

वही अब बांग्लादेश में हालात सामान्य होने लगे है और इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है। बांग्लादेश के आईटी मंत्री जुनैद अहमद पलक ने कहा कि सभी मोबाइल यूजर्स को बहाल कनेक्टिविटी के लिए एक संकेत के रूप में तीन दिनों के लिए 5GB मुफ्त इंटरनेट मिलेगा। स्थानीय समयानुसार लगभग 3:00 बजे इंटरनेट से बैन हटाया गया है। रॉबी, ग्रामीणफोन और बांग्लालिंक समेत विभिन्न टेलीकॉम ऑपरेटरों ने भी इस बात की जानकारी दी है।

Read More: CG News: रिटायर्ड अधिकारी पर पोर्न वीडियो अपलोड करने का आरोप, ठगों ने लूट लिए 54 लाख रुपए

Students demand PM withdraw comment on quota reform protesters

More than 100 killed in Bangladesh violence

5GB free internet to every mobile user in Bangladesh: बांग्लादेश में कोटा सिस्टम के खिलाफ विरोध-प्रदर्शनों के बीच शेख हसीना सरकार ने सार्वजनिक संपत्तियों को बचाने के लिए शूट-एट-साइट का आदेश दिया। मसलन, शेख हसीना सरकार ने कर्फ्यू के बीच प्रशासन से देखते ही गोली मारने का आदेश जारी किया। विरोध-प्रदर्शनों के बीच 100 से ज्यादा लोगों की जान गई। हालांकि, मौतों को लेकर सरकार के पास कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp