ओबामा समेत 500 अमरीकियों पर बैन, अब नहीं मिलेगी रूस में एंट्री, विदेश विभाग ने की पुष्टि

500 Americans entry banned in Russia ओबामा समेत 500 अमरीकियों पर बैन, अब नहीं मिलेगी रूस में एंट्री, विदेश विभाग ने की पुष्टि

  •  
  • Publish Date - May 21, 2023 / 06:29 AM IST,
    Updated On - May 21, 2023 / 06:32 AM IST

नई दिल्ली : रूस ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा समेत 500 नागरिकों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है (500 Americans entry banned in Russia)। रूसी विदेश मंत्रालय के मुताबिक हाल ही में वाशिंगटन द्वारा घोषित किए गए प्रतिबंधों के जवाब में मास्को ने ये कार्रवाई की है।

ओबामा समेत 500 अमरीकियों पर बैन, अब नहीं मिलेगी रूस में एंट्री, विदेश विभाग ने की पुष्टि

मंत्रालय ने ये भी कहा कि रूस ने हिरासत में लिए वॉल स्ट्रीट जर्नल के रिपोर्टर इवान गेर्शकोविच के लिए काउंसलर एक्सेस को अमेरिकी अपील को भी अस्वीकार कर दिया था, जिसे मार्च में जासूसी के शक में गिरफ्तार किया गया था।

कैबिनेट मंत्री ने अपने ही राज्य के मुख्य सचिव के खिलाफ लिखाई शिकायत, जान से मारने की धमकी देने के आरोप 

मास्को की ओर से जारी बयान के मुताबिक हाल ही में जब विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव संयुक्त राष्ट्र में जा रहे थे, तब अमेरिका ने उनके साथ यात्रा करने वाले मीडियाकर्मियों को वीजा देने से इनकार कर दिया था। (500 Americans entry banned in Russia) इसी के जवाब में रूस ने ये कदम उठाया है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें