50 मंत्री ‘लापता’, अविश्वासप्रस्ताव के पहले पीएम इमरान खान की बढ़ी मुश्किलें

50 मंत्री 'लापता', अविश्वासप्रस्ताव के पहले पीएम इमरान खान की बढ़ी मुश्किलें

  •  
  • Publish Date - March 27, 2022 / 10:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

इस्लामाबाद, पाकिस्तान। पीएम इमरान खान  के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भले ही कुछ दिनों के लिए टल गया हो, लेकिन उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पाकिस्तानी मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि इमरान खान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ पार्टी के 50 मंत्री (संघीय और प्रांतीय सरकारों के) लापता हैं। उन्हें लंबे समय से सार्वजनिक तौर पर नहीं देखा गया है।

पढ़ें- आज से दुनिया के लिए खुल गया भारत का आसमान..क्रू मेंबर्स को अब पीपीई किट नहीं पहननी होगी.. देखिए नई गाइडलाइंस 

एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि 25 संघीय और प्रांतीय सरकारों के करीब 25 सलाहकार भी नजर नहीं आए हैं। हालांकि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान अभी भी ज्यादातर मंत्रियों के समर्थन होने का दावा कर हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, फवाद चौधरी, ऊर्जा मंत्री हमाद अजहर जैसे कई मंत्री उनके साथ देखे जा सकते हैं।

पढ़ें- बीच सड़क धू-धू कर जलने लगा इस कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर.. वायरल हो रहा वीडियो

इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव 28 मार्च तक टाल दिया गया है। इस बीच, एआरवाई सूत्रों का कहना है कि मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान के प्रतिनिधि आज इमरान खान से मुलाकात करने वाले हैं। ये पार्टी इमरान की सरकार का समर्थन कर रही है। उधर, पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद ने कहा है कि उन्होंने इमरान खान को बजट पेश करने के बाद चुनाव कराने की सलाह दी है। इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किये जाने के बाद उनकी लोकप्रियता बढ़ी है।

पढ़ें- इंस्टा पर ऐसा क्या देख लिया.. युवती को पोर्न स्टार से हो गया प्यार.. अब कर ली शादी

राशिद ने कहा कि इसे सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के रुख के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। एक सप्ताह में यह दूसरी बार है जब राशिद ने चल रहे राजनीतिक संकट को खत्म करने के लिए मध्यावधि चुनाव की वकालत की है।वैसे अगला आम चुनाव 2023 में होना है। राशिद ने कहा कि प्रधानमंत्री खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर तीन या चार अप्रैल को मतदान हो सकता है। अविश्वास प्रस्ताव 28 मार्च को नेशनल असेंबली में पेश किया जाएगा।

पढ़़ें- यूपी के 45 नए मंत्रियों में से 22 पर आपराधिक मामले दर्ज, ज्यादातर पर गंभीर आरोप, ADR का खुलासा