Israel-hezbollah: लेबनान में हिजबुल्लाह के 50 आतंकी ढेर, इजराइल ने अंडरग्राउंड कमांड सेंटरों पर किया हमला

Israel-hezbollah: लेबनान में हिजबुल्लाह के 50 आतंकी ढेर, इजराइल ने अंडरग्राउंड कमांड सेंटरों पर किया हमला

  •  
  • Publish Date - October 9, 2024 / 08:25 AM IST,
    Updated On - October 9, 2024 / 08:25 AM IST

नई दिल्ली: Israel-hezbollah इजरायल ने लेबनान में हिज्बुल्लाह के अंडरग्राउंड कमांड सेंटरों पर एक बार फिर हमला किया है। इस हमले में 50 आतंकी मारे गए हैं। इसमें हिजबुल्लाह के साउथ फ्रंट और राडवान फोर्स के 6 सीनियर कमांडर भी शामिल थे। जानकारी के अनुसार सोमवार को आईएएफ ने लेबनान में हिज्बुल्लाह के नासिर यूनिट, बदर यूनिट और अजीज यूनिट पर कई हमले किए।

Read More: Soldier Kidnapped in Jammu and Kashmir: चुनाव परिणाम आते ही आतंकियों की कायराना करतूत, सेना के दो जवानों का किया अपहरण, इलाके में सर्चिंग तेज 

Israel-hezbollah इजराइली डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हैगारी ने कहा कि आईएएफ के जेट विमानों ने सोमवार को इसके दक्षिणी मोर्चे पर विभिन्न हिजबुल्लाह के अंडर ग्राउंड सेंटरों पर हमला किया, जिससे उन आतंकवादियों का सफाया हो गया जो इजराइल के उत्तरी समुदायों पर हमला करने की योजना बना रहे थे।

Read More: CG Naxal News : ‘भाजपा छोड़ दो वरना…’, नक्सलियों ने इन दो नेताओं को दी पार्टी छोड़ने की चेतावनी, प्रेस नोट जारी कर लगाए ये आरोप 

कई साल से थी तैयारी

आपको बता दें कि हिज्बुल्लाह के साउथ फ्रंट ने दक्षिणी लेबनान में कई साल से अंडरग्राउंड इंफ्रास्ट्रक्चर और कमांड सेंटर का एक बड़ा नेटवर्क बनाया है। जिसका उद्देश्य युद्ध के दौरान IDF सैनिकों पर हमला करना और उत्तरी इजरायल में समुदायों के खिलाफ हमले की योजनाओं को बनाना शामिल है।

Read More: Rape and Muder : घर के बाहर खेल रही 6 साल की मासूम से दरिंदगी, दरिंदें ने पहले किया घिनौना काम, फिर छत से फेंककर उतार दिया मौत के घाट 

आईडीएफ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में अजीज यूनिट के 50, नासिर यूनिट के 30 और बदर यूनिट के करीब 5 ठिकानों पर जोरदार हमले किए गए। साथ ही, राडवान फोर्सेज और हिज्बुल्लाह के खुफिया मुख्यालय के पास 10 ठिकानों पर भी रॉकेट दागे गए। बताया जा रहा है कि इस हवाई हमले में हिज्बुल्लाह के करीब 50 आतंकवादी भी मारे गए।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो