नई दिल्ली: Israel-hezbollah इजरायल ने लेबनान में हिज्बुल्लाह के अंडरग्राउंड कमांड सेंटरों पर एक बार फिर हमला किया है। इस हमले में 50 आतंकी मारे गए हैं। इसमें हिजबुल्लाह के साउथ फ्रंट और राडवान फोर्स के 6 सीनियर कमांडर भी शामिल थे। जानकारी के अनुसार सोमवार को आईएएफ ने लेबनान में हिज्बुल्लाह के नासिर यूनिट, बदर यूनिट और अजीज यूनिट पर कई हमले किए।
Israel-hezbollah इजराइली डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हैगारी ने कहा कि आईएएफ के जेट विमानों ने सोमवार को इसके दक्षिणी मोर्चे पर विभिन्न हिजबुल्लाह के अंडर ग्राउंड सेंटरों पर हमला किया, जिससे उन आतंकवादियों का सफाया हो गया जो इजराइल के उत्तरी समुदायों पर हमला करने की योजना बना रहे थे।
आपको बता दें कि हिज्बुल्लाह के साउथ फ्रंट ने दक्षिणी लेबनान में कई साल से अंडरग्राउंड इंफ्रास्ट्रक्चर और कमांड सेंटर का एक बड़ा नेटवर्क बनाया है। जिसका उद्देश्य युद्ध के दौरान IDF सैनिकों पर हमला करना और उत्तरी इजरायल में समुदायों के खिलाफ हमले की योजनाओं को बनाना शामिल है।
आईडीएफ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में अजीज यूनिट के 50, नासिर यूनिट के 30 और बदर यूनिट के करीब 5 ठिकानों पर जोरदार हमले किए गए। साथ ही, राडवान फोर्सेज और हिज्बुल्लाह के खुफिया मुख्यालय के पास 10 ठिकानों पर भी रॉकेट दागे गए। बताया जा रहा है कि इस हवाई हमले में हिज्बुल्लाह के करीब 50 आतंकवादी भी मारे गए।
यूक्रेन ने ड्रोन से रूस के चेचन्या पर किया हमला
9 hours ago