हांगकांग राष्ट्रीय सुरक्षा मामले में 45 कार्यकर्ताओं को सजा, सबसे लंबी सजा 10 साल की

हांगकांग राष्ट्रीय सुरक्षा मामले में 45 कार्यकर्ताओं को सजा, सबसे लंबी सजा 10 साल की

  •  
  • Publish Date - November 19, 2024 / 08:40 AM IST,
    Updated On - November 19, 2024 / 08:40 AM IST

हांगकांग, 19 नवंबर (एपी) हांगकांग के सबसे बड़े राष्ट्रीय सुरक्षा मामले में कई प्रमुख कार्यकर्ताओं को चीन द्वारा लागू व्यापक सुरक्षा कानून के तहत मंगलवार को 10 साल तक की जेल की सजा सुनाई गई।

हांगकांग में चीन के इस राष्ट्रीय सुरक्षा कानून ने लोकतंत्र समर्थक आंदोलन को कुचल दिया।

चीन के 2020 के राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत एक अनौपचारिक ‘प्राइमरी’ के चुनाव में इन कार्यकर्ताओं की भूमिका के लिए 2021 में उन पर मुकदमा चलाया गया था। इन कार्यकर्ताओं पर हांगकांग की सरकार को पंगु बनाने और इसके नेता को इस्तीफा देने के लिए मजबूर करने के प्रयास का आरोप है, ताकि विधायी बहुमत हासिल किया जा सके और इसका इस्तेमाल सरकारी बजट को अंधाधुंध तरीके से अवरुद्ध करने के लिए किया जा सके।

इस संबंध में 45 दोषियों को चार साल और दो महीने से लेकर 10 साल तक की जेल की सजा सुनाई गई। कानून विशेषज्ञ बेनी ताई को सबसे लंबी सजा सुनाई गई।

आरोपियों ने या तो दोष स्वीकार कर लिया या मामले में सुनवाई के लिए सरकार द्वारा अनुमोदित तीन न्यायाधीशों ने उन्हें साजिश रचने का दोषी पाया। न्यायाधीशों ने फैसले में कहा कि चुनाव के माध्यम से परिवर्तन लाने की कार्यकर्ताओं की योजना सरकार के अधिकार को कमजोर कर देती और इसके कारण संवैधानिक संकट पैदा हो जाता।

मूल 47 प्रतिवादियों में से दो को बरी कर दिया गया।

एपी सुरभि प्रीति

प्रीति