कराची, चार जनवरी (भाषा) पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को प्रतिबंधित अलगाववादी संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने एक यात्री बस को निशाना बनाकर धमाका किया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि कराची से तुर्बत जा रही बस न्यू बहमन क्षेत्र में एक आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) की चपेट में आ गई।
उन्होंने बताया कि चार शवों और 32 घायलों को निकटतम अस्पताल ले जाया गया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, ‘धमाके की वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। हालांकि, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जोहैब मोहसिन और उनका परिवार भी सवार था। ऐसे में संभव है कि बीएलए उन्हें निशाना बनाकर धमाका किया।’
बीएलए ने धमाके की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि उसने एक सैन्य काफिले को निशाना बनाया।
भाषा
शुभम पारुल
पारुल